भोपाल 05 अगस्त (वार्ता) मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने कहा है कि घरेलू उपभोक्ता भार वृद्धि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और उन्हें भार वृद्धि की स्वीकृति स्वत: मिलेगी।
कंपनी के प्रबंध संचालक ने आज कहा कि 10 किलोवाट भार तक के घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए स्वचालित भार वृद्धि की एक नई सुविधा प्रारंभ की गयी है। इस सुविधा के शुरू होने से 15 दिनों के भीतर एक हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन आवेदन कर अपने कनेक्शन की भार वृद्धि कराने का लाभ उठाया है।
श्री सिंघल ने बताया कि उपभोक्ताओं को केवल सरल संयोजन पोर्टल के माध्यम से निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा और कंपनी के पोर्टल के माध्यम से बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप या जोन-स्तरीय अनुमोदन के बिना त्वरित और निर्बाध रूप से उनका भार स्वीकृत हो जाएगा और भार वृद्धि के लिए निर्धारित शुल्क उनके आगामी देयक में जुड़कर आएगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को 10 किलोवाट भार तक भार वृद्धि के लिए किसी जोन अथवा वितरण कार्यालय में संपर्क करने की जरूरत नहीं होगी।
श्री सिंघल ने आज भोपाल ग्रामीण क्षेत्र के अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर कंपनी मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों सहित मुख्य महाप्रबंधक भोपाल क्षेत्र श्री अमृतपाल सिंह, महाप्रबंधक भोपाल ग्रामीण श्री जाहिद अजीज खान, सभी उप महाप्रबंधक तथा मैदानी अधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक के दौरान प्रबंध संचालक ने स्पष्ट किया कि विद्युत लाइनों और उपकेन्द्रों का रखरखाव का ऐसी योजना तैयार की जाए जिससे कम से कम समय का शटडाउन लिया जाए ताकि अधिक समय तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने के लिए आमजन और उपभोक्ताओं में जनजागरूकता के लिए विभिन्न प्रयास किये जाएं और जन माध्यमों के जरिये स्मार्ट मीटर के फायदे से आमजन को अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के परिसर में नये कनेक्शन के लिए लगने वाली सर्विस केबिल कंपनी द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप होना चाहिए जिससे कि सर्विस केबिल लंबे समय तक खराब न हो।
