*सांसद कुशवाह ने केंद्रीय विमानन मंत्री नायडू से की भेंट*
ग्वालियर। आज दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन और विमानन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु से सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने भेंट कर ग्वालियर से पुणे,सूरत एवं इंदौर के लिए सीधे नियमित विमान सेवा प्रारंभ करने का अनुरोध किया। ग्वालियर से इन स्थानों के लिए नियमित सीधी विमान सेवा प्रारंभ होने से ग्वालियर-चंबल अंचल के साथ-साथ ग्वालियर की सीमा से सटे राजस्थान और उत्तरप्रदेश के कई जिलों की जनता को सीधा लाभ मिलेगा और व्यापार की संभावनाओं के नए द्वार भी खुलेंगे।
*केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी से भेंट कर वेस्टर्न बायपास के लिए जताया आभार*
सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर ग्वालियर को 4-लेन वेस्टर्न बायपास की सौगात देने के लिए आभार व्यक्त किया और भूमिपूजन करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप आने के लिए आग्रह किया। इस अवसर सांसद कुशवाह ने केंद्रीय मंत्री गड़करी से ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के कार्यों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि 1347.6 करोड़ रुपए की लागत से 28.516 किमी लंबा 4-लेन वेस्टर्न बायपास ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।