ग्वालियर। जैन समाज के वरिष्ठ नेता दिनेश जैन ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है,कि 10 अप्रेल को जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्मकल्याणक दिवस पर एंव सनातन धर्म के प्रमुख पर्व रामनवमीं, महावीर जयंती, बुद्ध जयंती पर ग्वालियर शहर में माँस मदिरा की बिक्री एंव पशुवध ग्रह पूर्ण बंद रखने का निर्णय ज़िला प्रशासन को लेना चाहिये, जिस प्रकार मध्यप्रदेश के महानगर इंदौर और भोपाल जैसे शहरों में पशु वध ग्रह बंद रहते है, उसी प्रकार ग्वालियर में भी इन पर्वो के अवसर पर पशुवध एवं मांस बिक्री पर प्रतिबंधित किया जा सकता है।
जिला प्रशासन से अनुरोध करने वालों में संजय चौधरी, अशोक जैन एलआईसी, संदीप जैन, जितेंद्र जैन , नवीन जैन, चक्रेश जैन, अजय जैन, विजय जैन ,पदम जैन, संतोष जैन, पंडित सुनील शास्त्री, श्रष्टी शर्मा, पंकज मिश्रा, हरीश राठौर, यश पाल सिंह, प्रवीण जैन, जीतू मिश्रा, राहुल शर्मा, राजवीर यादव, राहुल पवैया, संजय जैन, सम्भव जैन, नीरज जैन शामिल हैं। इस विषय मे जिलाधीश एंव ग्वालियर निगम अयुक्त को भी अवगत कराया गया है.