भोपाल पुलिस कमिश्नरेट में हुआ होली मिलन 500 जवानों ने की शिरकत

भोपाल: पुलिस कमिश्नरेट द्वारा नेहरु नगर पुलिस लाईन में भव्य होली मिलन समारोह मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र एवं विशेष अतिथि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं मीडिया साथियों को गुलाल लगाकर होली की बधाई व शुभकानाएं दी गई। गन व सिलेंडर से खूब गुलाल उड़ा एवं पुष्प वर्षा की गई ।

होली मिलन समारोह में उपस्थित पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रीमती श्रद्धा तिवारी, पुलिस उपायुक्त रियाज इकबाल, पुलिस उपायुक्त अखिल पटेल, पुलिस उपायुक्त सुश्री सोनाक्षी सक्सेना, पुलिस उपायुक्त श्रीमती प्रियंका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती नीतू ठाकुर, सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती निधी सक्सेना, रक्षित निरीक्षक जयसिंह तोमर व अन्य अधिकारियों ने भी गुलाल लगाकर सभी स्टॉफ को बधाई दी।

समारोह में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा डीजे की धुन एव्ं होली व फिल्मी गानों पर जमकर नृत्य किया गया, साथ ही वाटर केनन से पानी की बौछारो में भीगते हुए भी जोरदार डांस कर होली मिलन समारोह का भरपूर आनंद लिया। समारोह में लगभग 500 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं मीडिया साथी मौजूद रहे।

Next Post

विधानसभा में गलत जानकारी भेजने पर डीपीओ संजय जैन निलंबित

Sat Mar 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भिंड: जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण आहार वितरण में अनियमितताओं के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय जैन को विभाग ने निलंबित कर दिया है। निलंबन […]

You May Like

मनोरंजन