सायबर जालसाज वॉट्सएप ग्रुपों पर भेज रहे मैसेज
भोपाल, 21 अगस्त. सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल ने सायबर ठगी से बचने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस के नाम से बनाए गए ऐप को इंस्टॉल नहीं करने की सलाह दी है. इस प्रकार की एप्लीकेशन फाईल को मोबाइल में डाउनलोड करने और इंस्टॉल करने से ठगी हो सकती है. दरअसल बुधवार सुबह से ही लोगों के वॉट्सएप पर एक मैसेज भेजा रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश पुलिस का ऐप इंस्टाल करने की सलाह दी गई थी. यह जानकारी अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत ही एडवायजरी जारी करते हुए ऐसा नहीं करने की जनता से अपील की है. सायबर क्राइम ब्रांच ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वॉट्सएप गु्रप में मध्यप्रदेश पुलिस के ऐप (एपीके) फाईल की शेयर किया जा रहा है. यह ऐप मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा जारी नहीं किया गया है. इस प्रकार के ऐप डाउनलोड करने से सायबर ठगी का शिकार हुआ जा सकता है. सायबर क्राइम ब्रांच ने अपील की है कि सोशल मीडिया या मैसेजिंग ऐप्स पर शेयर किए गए अज्ञात स्रोतो से ऐप डाउनलोड नहीं करें. केवल आधिकारिक स्रोतों से ही ऐप डाउनलोड किए जाने चाहिए. मोबाइल में दो-स्तरीय प्रमाणीकरण सक्रिय करें. संदिग्ध लिंक पर क्लिक नहीं करें. व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं करें और मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें. इस दौरान किसी प्रकार का सायबर फ्राड होने पर नेशनल सायबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा भोपाल सायबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 9479990636 पर शिकायत कर सकते हैं.