तीन दिनों में आई 2 हजार 426 मीट्रिक टन डीएपी

जबलपुर: जिले में डीएपी की रैक लगने का सिलसिला लगातार जारी है।  पिछले दो दिनों 18 और 19 नवम्बर को जहाँ 923 मीट्रिक टन डीएपी जिले को प्राप्त हुई, वहीं आज 20 नवम्बर को आई रैक से जिले को 1 हजार 503 मीट्रिक टन डीएपी और मिली है। इस प्रकार तीन दिनों में जबलपुर को 2 हजार 426 मीट्रिक टन डीएपी प्राप्त हो चुकी है। उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास डॉ एस के निगम ने बताया कि किसानों की मांग के अनुरूप जिले में डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता बनी हुई है।

आने वाले दो दिनों में डीएपी की कम से कम दो और रैक जबलपुर आ रही है। डॉ निगम के मुताबिक जिले में चालू रबी सीजन में पिछले वर्ष की तुलना में अभी तक 82 प्रतिशत डीएपी तथा 310 प्रतिशत एनपीके किसानों को वितरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर  दीपक सक्सेना के निर्देश पर किसानों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुये जिले में 13 नवम्बर से लॉटरी के माध्यम से डीएपी के वितरण की व्यवस्था लागू की गई है, ताकि इसके लिये उन्हें डबल लॉक केंद्रों में लाइन न लगानी पड़े।
किसानों को असुविधा से बचाने वितरण की व्यवस्था
जानकारी के अनुसार जिले में कुल 2329 मे. टन डीएपी एवं 2085 मे. टन एनपीके उपलब्ध है। जिले में विगत दिन पीपीएल की 702 मे.टन डीएपी एवं 574 मे. टन एपीएस की रैंक लग चुकी है। आगामी 2-3 दिन में इफको की एक रैंक (डीएपी 3264 मे. टन एवं एपीएस 382 मे.टन) तथा हिंडालको की एक रैक (डीएपी 1546 मे. टन एवं टीएसपी 173 मे.टन) लगने वाली है। जिले के सभी डबल लॉक केन्द्रों पर यूरिया, डीएपी एवं एनपीके पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और किसानों को असुविधा से बचाने के लिए वितरण की समुचित व्यवस्था की गई है।

Next Post

ईईआई की नई कार्यकारिणी गठित

Thu Nov 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like