इंदिरा सागर के 2 बजे और ओंकारेश्वर बांध के 3:30 बजे खुलेंगे गेट

खंडवा: वर्तमान में ओंकारेश्वर बाँध का जलस्तर 195.18 मीटर है। अभी तक बाँध के 9 गेट से कुल 1614 क्यूमेक्स एवं विद्युत गृह से 1896 क्यूमेक्स अर्थात कुल 3510 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है।ओंकारेश्वर पावर स्टेशन के बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 2 बजे से अपस्ट्रीम में स्थित इंदिरा सागर बाँध के गेटों से लगभग 4236 क्यूमेक्स एवं पावर हाउस से 1840 क्यूमेक्स सहित कुल 6076 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जाना प्रस्तावित है।

इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को दोपहर 3ः30 बजे से ओंकारेश्वर बाँध के 14 रेडियल गेटों से लगभग 4172 क्यूमेक्स एवं पावर हाउस से 1896 क्यूमेक्स सहित कुल 6068 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जाएगा।बाँध के डाउनस्ट्रीम में जनसामान्य की सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीणों को सूचित किया गया है कि नदी के किनारों से दूर रहें और आवश्यक सावधानी रखें।

Next Post

नशे से दूरी है ज़रूरी अभियान: फैक्ट्री और पर्यटन स्थल पहुंची पुलिस

Tue Jul 29 , 2025
इंदौर: पुलिस का नशे से दूरी है जरूरी अभियान शहरभर में चल रहा है.थानों की टीमों ने स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, फैक्ट्री और पर्यटन स्थलों पर जाकर नशे के दुष्परिणाम बताए और शपथ दिलाई. पुलिस का उद्देश्य हर वर्ग को नशामुक्ति के लिए जागरूक और संगठित करना है. Facebook Share on […]

You May Like