सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में इंटरनेट ग्राहकों की संख्या में मामूली वृद्धि

नयी दिल्ली 01 जनवरी (वार्ता) इंटरनेट उपभोक्ताओं की कुल संख्या सितम्बर, 2024 के अंत में बढ़कर 97.15 करोड़ हो गई जो कि जून, 2024 के अंत में 96.96 करोड़ थी। इस तरह इसमें 0.20 प्रतिशत की तिमाही वृद्धि दर दर्ज की गई।
दूरसंचार नियामक ट्राई द्वरा आज यहां जारी एक रिपोर्ट में यह बात कही गयी है। इसमें कहा गया है कि कुल 97.15 करोड़ इंटरनेट उपभाक्ताओं में से वायरलाईन इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 4.36 करोड़ तथा वायरलेस इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 92.78 करोड़ है।
उसने कहा कि इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या में ब्रॉडबैंड इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 94.44 करोड़ और नैरोबैंड इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 2.71 करोड़ है। ब्राडबैंड इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या सितम्बर, 2024 के अंत में बढ़कर 94.44 करोड़ हो गई जो कि जून, 2024 के अंत में 94.07 कोड़ थी जिसमें 0.39 प्रतिशत की तिमाही वृद्धि दर्ज की गई। नैरोबैंड इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या सितम्बर, 2024 के अंत में घटकर 2.71 करोड़ हो गई जो कि जून, 2024 के अंत में 2.88 करोड़ थी।
वायरलाइन उपभोक्ताओं की संख्या सितम्बर, 2024 के अंत में बढ़कर 3.69 करोड़ हो गयी जो कि जून, 2024 के अंत में 3.51 करोड़ थी जिसमें 5.20 प्रतिशत की तिमाही वृद्धि दर दर्ज की गई और सितम्बर, 2024 को समाप्त तिमाही अवधि के लिए वायरलाइन उपभोक्ताओं की संख्या में वार्षिक 19.22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
वायरलाइन दूरसंचार घनत्व 4.96 प्रतिशत की तिमाही वृद्धि दर के साथ सितम्बर, 2024 के अंत में बढ़कर 2.63 प्रतिशत हो गया जो कि जून, 2024 के अंत में 2.50 प्रतिशत था।

Next Post

लखनऊ सिटी ने और अलीगंज वॉरियर क्लब ने जीते अपने मुकाबले

Wed Jan 1 , 2025
लखनऊ 01 दिसंबर (वार्ता) सातवें हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गये मैचों में लखनऊ सिटी ने एल डी ए अलीगंज को और अलीगंज वॉरियर क्लब ने मिलानी क्लब को हराया। आज यहां चौक स्टेडियम में खेले गये पहले मैच में लखनऊ सिटी ने एल डी […]

You May Like