अंगोला में बारिश से दो बच्चों की मौत

लुआंडा 12 जून (वार्ता) अंगोला के उत्तरी प्रांत उइगे में शुष्क मौसम में असामान्य भारी बारिश के कारण तीन दिनों में कम से कम दो बच्चों की मौत हो गई और दो हजार परिवारों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा है।

अंगोला प्रेस एजेंसी (एएनजीओपी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

नागरिक सुरक्षा और अग्निशमन सेवा के उप प्रांतीय कमांडर एंटोनियो सिमाओ ने कहा कि ये मौतें डंबा और उइगे शहरों में हुईं। जहां तेज हवाओं और ओलों के साथ हुई अप्रत्याशित बारिश ने लोगों को चौंका दिया। उन्होंने बताया कि यह शुष्क मौसम के लिए एक असामान्य घटना है।

उन्होंने कहा कि मंगलवार से प्रांत में कम से कम दो हजार परिवार बारिश के कारण बिजली के बिना रह रहे हैं।

एएनजीओपी ने बताया कि बारिश ने उइगे जनरल अस्पताल, स्कूल के बुनियादी ढांचे और सड़क के किनारे खड़े वाहनों को भी नष्ट कर दिया।

Next Post

ऑस्ट्रेलियाः सिडनी में दो शव मिलने पर जांच शुरू

Thu Jun 12 , 2025
सिडनी, 12 जून (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने सिडनी के उत्तरी उपनगरों में एक घर में दो लोगों के शव मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) पुलिस ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि एनएसडब्ल्यू प्रांत में सेंट्रल सिडनी से लगभग 12 किलोमीटर […]

You May Like