नवभारत न्यूज
दमोह. पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के निर्देशन में तथा एएसपी संदीप मिश्रा व सीएसपी अभिषेक तिवारी मार्गदर्शन में देहात थाना प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही की गई. बता दें कि जिले में चोरी हुए दो पहिया वाहनों को तलाश कर रही पुलिस को वाहन चोर गिरोह तक पहुंचने में सफलता प्राप्त हुई है. देहात थाना की जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत हुई एक चोरी की घटना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तीन आरोपितो को चोरी किए गए वाहनों सहित अन्य सामान साथ गिरफ्तार किया है. आरोपित को मंगलवार शाम न्यायालय में पेश किया गया है, पकड़े गए आरोपितों में दो नाबालिक भी शामिल है.
*फैक्ट्री से चुराई थी एक्टिवा*
मामले में देहात थाना प्रभारी मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 30 दिसंबर 2024 को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि देहात थाना अंतर्गत औधोगिक एरिया में प्लास्टिक की एक फैक्ट्री से 27 दिसंबर को अज्ञात चोर फैक्ट्री के दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में रखी एक एक्टिवा गाड़ी जिसकी कीमत एक लाख रुपये सहित फैक्ट्री के पाना, गिल्डर, पिंचिस,आदि सामान चुरा ले गया है.पुलिस ने अपराध दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की. मामले की जांच कर रही पुलिस ने सूचना पर मंगलवार की एक संदिग्ध शंकर यादव 19 साल निवासी अग्रवाल दाल के पीछे दमोह सहित दो नाबालिग बालक को दस्तयाब किया गया. जिन्होने अपनी पूछताछ पर औधोगिक एरिया में प्लास्टिक की फैक्ट्री चोरी करना कबूल किया गया है.पूछताछ में आरोपितों ने यह भी बताया कि उनके द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में चोरी की घटना के दौरान जिस प्लैटिना बाइक का उपयोग किया गया था, वह भी चोरी की ही है. पुलिस जांच में सामने आया कि उक्त प्लैटिना की चोरी का अपराध थाना गोपालगंज जिला सागर में दर्ज है. जिसे बस स्टैंड सागर से चोरी किया गया था. दूसरी ओर इन चोरों ने चोरी के दो पहिया वाहन बेचकर अपने लिए एक नई स्पोर्ट्स बाइक भी खरीदी थी. उनके द्वारा देहात थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुई एक अन्य चोरी को भी कबूल किया है.
*वाहन और चोरी का सामान जब्त*
आरोपितो के पास से चोरी की गई एक एक्टिवा कीमती 1 लाख रुपये, 1 प्लेटिना बाइक कीमती 30 हजार रुपये सहित एक स्पोर्ट्स बाइक कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रुपए सहित औद्योगिक फैक्ट्री से चोरी किया गया. समान कीमत करीब 5 हजार रुपए जब्त किया गया है. पुलिस कार्यवाही में देहात थाना प्रभारी मनीष कुमार, जबलपुर नाका चौकी प्रभारी आनंद कुमार, एएसआई अलजार सिंह, प्रधान आरक्षक दीपक ठाकुर, अजय पटैल, प्रधान आरक्षक हरगोविंद कुमार, नंदलाल ठाकुर, सचिन नामदेव, आरक्षक अजय पटेल, रुपेश यादव, जितेन्द्र ठाकुर, पवन कुमार, गौरव ठाकुर,निकिता दांगी, सैनिक सुनील तिवारी, महफूज खान, साहब लाल,महिला सैनिक रेखा अठया और प्रभा सेन की भूमिका रही.