भोपाल, 17 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सभापतित्व में आज यहां विधानसभा में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें सत्र संबंधी कामकाज के संबंध में विचार विमर्श हुआ।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक गोपाल भार्गव, हरिशंकर खटीक, राजेन्द्र भारती, यादवेन्द्र सिंह, लखन घनघोरिया, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत सत्यदेव कटारे सहित प्रमुख सचिव ए. पी. सिंह उपस्थित रहे।
विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च को प्रारंभ हुआ था और यह सत्र 24 मार्च तक प्रस्तावित है। इस बीच सदन में कामकाज का समय निर्धारित करने वाली कार्यमंत्रणा समिति की बैठक सत्र के दौरान आज दूसरी बार हुयी है।