दो महीने बाद सोलंगनाला में फिर शुरू हुआ पैराग्लाइडिंग का रोमांच

शिमला, (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के सोलंगनाला में ठीक दो महीने बाद मानव परिंदों की उड़ान से रौनक बढ़ गई है। दो महीने से बंद चल रही पैराग्लाइडिंग सोमवार से शुरू हो गई।

पहले ही दिन आसमान छूने के लिए पर्यटकों में होड़ मच गई। काफी संख्या मे पर्यटकों ने पैराग्लाइडिंग का लुत्फ लिया। पर्यटकों की संख्या बढ़ने के बाद साहसिक गतिविधियों से जुड़े युवाओं का कारोबार भी बढ़ने की उम्मीद है। सोलंगनाला में 100 से अधिक युवा अकेले पैराग्लाइडिंग से जुड़े हैं। इसके अलावा जिप लाइन, रिवर क्रॉसिंग से भी युवा रोजगार चला रहे हैं। बरसात के कारण हर साल 15 जुलाई से 15 सितंबर तक साहसिक गतिविधियों पर रोक लगाई जाती है। पैराग्लाइडिंग, रिवर क्रॉसिंग, जिप लाइन और रिवर राफ्टिंग आदि पर लगी रोक सोमवार को हट गई। इसके साथ जिले में एक बार फिर से रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग सहित अन्य साहसिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलना शुरू हो गई हैं।

सोलंगनाला में सोमवार को पर्यटकों ने पैराग्लाइडिंग का लुत्फ लिया। मौसम साफ होने के कारण उड़ान भरने मे कोई दिक्कत भी नहीं हुई। साहसिक गतिविधियां शुरू होने के बाद अब मनाली में आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। पिछले कुछ दिनों से पर्यटकों की संख्या बढ़ भी रही है। रविवार को लगभग 500 बाहरी राज्य के वाहन मनाली पहुंचे।

होटलियर ऐसोसिएशन के उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बताया कि पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। आने वाले दिनों मे पर्यटकों की संख्या में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

जिला पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा ने बताया कि जिले मे साहसिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं। 15 जुलाई को बरसात के कारण गतिविधियां बंद की गई थीं।

पैराग्लाइडिंग ऐसोसिएशन के प्रधान महेंद्र पाल ने बताया कि पहले दिन काफी संख्या मे पर्यटकों ने पैराग्लाइडिंग का आनंद उठाया।

Next Post

एनटीआर जूनियर ने कैंसर से पीड़ित प्रशंसक को दिल को छू लेने वाली वीडियो कॉल के ज़रिए खुशियां दीं

Tue Sep 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) मैन ऑफ मासेस एनटीआर जूनियर ने कैंसर से पीड़ित प्रशंसक को दिल को छू लेने वाली वीडियो कॉल के ज़रिए खुशियां दी हैं। ‘मैन ऑफ मासेस’, एनटीआर जूनियर ने रक्त कैंसर से जूझ रहे एक […]

You May Like