जबलपुर में विसबल की छठवीं वाहिनी के सेनानी के रूप में पदस्थ साकेत प्रकाश पांडे को डीआईजी रीवा रेंज के तौर पर स्थानांतरित किया गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) छतरपुर अमित सांघी को डीआईजी एसएएफ सेंट्रल रेंज भोपाल भेजा गया है।
खंडवा के एसपी वीरेंद्र कुमार सिंह को डीआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल, डीआईजी रेडियो भोपाल प्रशांत खरे को डीआईजी नर्मदापुरम रेंज, डीआईजी (सेनानी) विसबल सातवीं वाहिनी अतुल सिंह को डीआईजी खरगोन रेंज, इंदौर जिला नगरीय पुलिस उपायुक्त (यातायात) मनीष कुमार अग्रवाल को डीआईजी होमगार्ड भोपाल और सिंगरोली के एसपी मोहम्मद युसुफ कुरैशी को डीआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
इंदौर नगरीय जिला पुलिस के उपायुक्त निमिष अग्रवाल को डीआईजी ग्रामीण रेंज इंदौर, इंदौर में विसबल की पंद्रहवीं वाहिनी के सेनानी पंकज श्रीवास्तव को भोपाल नगरीय जिला पुलिस में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, इंदौर में पदस्थ पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार सिंह को पीआरटीएस इंदौर में निदेशक और पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार खत्री को भोपाल रेडियो में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
ग्वालियर में विसबल की तेरहवीं वाहिनी के सेनानी विनीत कुमार जैन को अशोकनगर का एसपी, पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ सहायक पुलिस महानिरीक्षक राजेश सिंह को भोपाल में विसबल की 25वीं वाहिनी का सेनानी और मनोज कुमार राय को पुलिस अधीक्षक खंडवा बनाया गया है।