ग्वालियर । मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार ग्वालियर शहर में मंगलवार को बारिश लगभग 25.4 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई है और यह बारिश मिलकर मासिक बारिश का आंकड़ा 332 व सीजनल बारिश का आंकड़ा 477 मिली मीटर से ऊपर पहुंच गया है । यह बारिश अभी सामान्य से ऊपर है। साथ ही मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 1 अगस्त से शहर में अच्छी बारिश होने की संभावना है और इसके साथ ही मौसम में भी ठंडक खुल जाएगी। क्योंकि तापमान में लगभग दो से तीन डिग्री की गिरावट देखी जाएगी। स्थानीय मौसम कार्यालय के अनुसार बीते दिन सोमवार को अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था जबकि मंगलवार को यह 1.1 अंक घटकर 35.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1. 7 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज हुआ। इसी तरह सोमवार को न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस आंका गया था जो मंगलवार को 0.5 अंक बढ़कर 29.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज हुआ।
मंगलवार को रिकॉर्ड हुआ न्यूनतम तापमान इस सप्ताह का सर्वाधिक न्यूनतम तापमान है। मंगलवार को सुबह की आद्रता 86 फीसदी व शाम की आद्रता 100 फीसदी आंकी गई।