16वीं जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे हरियाणा स्टीलर्स

पुणे, (वार्ता) हरियाणा स्टीलर्स बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में रविवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 128वें मैच में यू मुंबा को 47-30 से हराकर सेमीफाइनल मे पहुंच गई है। दूसरी ओर, प्लेआफ में सीधे प्रवेश के लिए मुंबा को इस मैच से एक अंक लेना था लेकिन इसके लिए उसे अब अगले मैच तक इंतजार करना होगा।

पहले स्थान पर रहते हुए पहला सेमीफाइनल खेलने का हक हासिल करने वाली हरियाणा की जीत में शिवम पटारे (14) के अलावा डिफेंस में राहुल सेतपाल (5) और मोहम्मदरेजा शादलू (5) की अहम भूमिका रही। मुंबा के लिए सतीश ने रेड में नौ जबकि सुनील ने डिफेंस में चार अंक लिए। हरियाणा ने डिफेंस में 8 के मुकाबले 17 अंक की मदद से तीन आलआउट ले अपना वर्चस्व साबित किया।

इस अहम मुकाबले में हरियाणा ने तीन मिनट के खेल में 4-2 की लीड बना ली थी और पांचवें मिनट में मुंबा के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। शिवम की रेड पर परवेश सेल्फ आउट हुए लेकिन सुनील और लोकेश ने शादलू को सुपर टैकल कर स्कोर 5-6 कर दिया। इसके बाद हालांकि शिवम सुपर टैकल सिचुएशन में दो अंक लेकर लौटे।

फिर संजय ने रोहित को लपक मुंबा को आलआउट कर 11-7 की लीड ले ली। 10 मिनट के बाद हरियाणा 12-9 से आगे थे। इसके बाद पांच मिनट के खेल में हरियाणा ने दो के मुकाबले तीन अंक लेकर अपनी लीड बरकरार रखी। फिर हरियाणा ने शिवम को मल्टीप्वाइंटर के साथ लगातार चार अंक लेकर मुंबा को आलआउट की ओर धकेल दिया।

शादलू ने सुनील का शिकार किया और अंतिम खिलाड़ी के तौर पर मंजीत भी आउट हुए। हरियाणा ने अब 23-13 की लीड ले ली। बहरहाल, हरियाणा ने 26-14 की लीड के साथ पाला बदला। हाफटाइम के बाद चार मिनट के खेल में दोनों टीमों को 2-2 अंक मिले। इस कारण हरियाणा की 12 अंक की लीड बरकरार थी।

इस बीच सौरव को लपक राहुल ने हाई-5 पूरा किया। जल्द ही हरियाणा ने 13 अंक की लीड ले ली। फिर विनय ने डू ओर डाई रेड पर चार के डिफेंस में अंक लेकर मुंबा को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया लेकिन सतीश ने मल्टीप्वाइंटर से रिवाइवल दिला दिया। इस बीच विनय ने सुनील को आउट कर मुंबा को आलआउट की ओर धकेल दिया।

विनय ने अगली रेड पर परवेश और सतीश का शिकार कर मुंबा को आलआउट कर दिया। अब हरियाणा 37-21 से आगे थे। इसी बीच शिवम ने मल्टीप्वाइंटर के साथ सुपर-10 पूरा किया। सतीश अच्छा कर रहे थे। उन्होंने पहली बार सेतपाल को बाहर किया। पांच मिनट बचे थे और स्कोर 25-40 था। फिर शिवम ने मल्टीप्वाइंटर के साथ हरियाणा की जीत तय कर दी।

इसके बाद भी मुंबा का वापसी का प्रयास जारी रहा लेकिन हरियाणा ने उसे कोई मौका नहीं दिया और एक शानदार जीत के साथ 27 दिसंबर को होने वाले पहले सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। दूसरी ओर, अपने डिफेंस से लचर प्रदर्शन के कारण मुंबा इस मैच से संजीवनी सरीखा एक अंक भी नहीं हासिल कर सके।

Next Post

25 दिसंबर को ज़ी सिनेमा पर दिखायी जायेगी फिल्म किसको था पता

Mon Dec 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) अशनूर कौर, अक्षय ओबेरॉय और आदिल खान स्टारर फिल्म किसको था पता, इस क्रिसमस, 25 दिसंबर को ज़ी सिनेमा पर दिखायी जायेगी। ‘शादी में जरूर आना’ और ‘मिडल क्लास लव’ जैसी फिल्में बनाने के लिए […]

You May Like