बोर्ड परीक्षा में फेल हुए 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं की पूरक परीक्षा शुरू
नवभारत, जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में आए परिणामों के बाद जो विद्यार्थी 10वीं एवं 12वीं की कक्षा में किसी विषय में फेल हो गए हैं,उनके लिए रुक जाना नहीं योजना के तहत पूरक परीक्षाएं शुरू हो रही है। जिसकी शुरुआत में आज 20 मई को 12वीं कक्षा का पेपर आयोजित किया जाएगा। परीक्षा प्रभारी अरविंद अग्रवाल से मिली जानकारी के अनुसार आज 20 मई से शुरू हो रही परीक्षाएं 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होगी। पहली शिफ्ट में 12वीं कक्षा के पेपर आयोजित की जाएंगे,वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। जिसमें दसवीं कक्षा के पेपर आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा इन परीक्षा के लिए जिले में कुल 17 केदो बनाए गए हैं। आज बारहवीं कक्षा में भौतिक शास्त्र और अर्थ शास्त्र का पेपर है।
इतने विद्यार्थी देंगे परिक्षाएं
10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में फेल हुए विद्यार्थियों की पूरक परीक्षा देने के लिए हजारों विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। जानकारी के अनुसार 10वीं कक्षा के 5616 और 12वीं कक्षा के 3096 विद्यार्थी शामिल होने वाले हैं। गर्मी के मौसम में चल रही इन परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्र में पर्याप्त रूप से इंतजाम किए गए हैं। जिसमें खासतौर पर ठंडा पानी, ग्लूकोज और जरूरत पडऩे पर मेडिसिन की व्यवस्था की गई है। वह दूसरी तरफ सभी केंद्र में लाइट,पंखे आदि की भी व्यवस्था की गई है,जिससे परीक्षा देने आए विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी।