आम लोगों से आरोपियों ने मांगी माफी
इंदौर: मंगलवार की रात सोमनाथ की जूनी चाल में चार बदमाशों ने नशे की हालत में तोड़फोड़ करते हुए दहशत फैलाई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को उनका जुलूस निकाला. इस दौरान आरोपी आम लोगों से माफी मांगते नजर आए.थाना प्रभारी सीबी सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र की सोमनाथ की जूनी चाल में चार बदमाशों ने नशे की हालत में आंतक मचाते हुए कई वाहनों में तोड़फोड़ की है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की.
इसके बाद आयुषी शुक्ला नामक युवती ने थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी शादी दो साल पहले परदेशीपुरा क्षेत्र में रहने वाले रोहन वानखेड़े से हुई थी, रोहन शराब के नशे में उससे मारपीट करता था. जिससे परेशान होकर कुछ माह पहले मायके आकर रहने लगी थी. सोमनाथ की जूनी चाल स्थित आयुषी के मंगलवार आठ अक्टूबर को रोहन उसके तीन दोस्तों के साथ आयुषी को लेने पहुंचा और वहां गाली गुप्ता करते हुए, आसपास खड़े वाहनों में तोड़फोड़ कर दी थी. इस पर पुलिस ने उसके व उसके साथियों के खिलाफ तीन अलग अलग धाराओं में प्रकरणों दर्ज किया है. पुलिस ने चारों ही आरोपियों का जुलूस उसी क्षेत्र में निकाला जहां उन्होंने उत्पात मचाया था.