नगर निगम सफाई कर्मी रात में ही कर देते हैं कचरा साफ
नवभारत, जबलपुर। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर तरह-तरह के पैंतरे अपनाए जाते हैं। जिससे शहर साफ- सुथरा बना रहे और स्वच्छता सर्वेक्षण की रेस में हमेशा अच्छी रैंकिंग हासिल कर सके। उसी क्रम में बाजारों के अंदर सफाई कर्मियों द्वारा मार्केट बंद होने के बाद सफाई कार्य शुरू कर दिया जाता है। जिससे रात को पूरी तरह से झाड़ू लगाकर कचरे को उठा लिया जाता है, जिससे रात में सडक़ें पूरी तरह से चकाचक हो जाती हैं। परंतु उसके बाद जैसे ही सुबह बाजार खुलता है तो दुकानों से निकलने वाला कूड़ा- कचरा सडक़ों पर फैलने लगता है। जिससे फिर दिन होते-होते दोबारा सडक़ों पर कचरे के ढेर नजर आने लगते हैं। जिसके कारण दिन में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप जाती है और लोगों की नासमझी के कारण हमारे शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए दिखाई पड़ते हैं।