दतिया : दूसरे ट्रैक पर ट्रेन आने से हादसा, वृद्ध की मौत, एक दर्जन लोग बाल-बाल बचे

दतिया. यहाँ के बसई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर पठानकोट एक्सप्रेस न आने के कारण वहां मौजूद यात्रियों में अचानक हडबडी मच गई। इस ट्रेन को मैन ट्रैक पर रोके जाने से भोपाल जाने के लिए तैयार बैठे करीब एक दर्जन से अधिक महिला और पुरूष ट्रेन पकडने के लिए मैन ट्रैक पर पहुंच गए। इसी बीच बगल वाली लाइन से तेज गति से आ रही सुपर फास्ट ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की कटकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं करीब 12 लोग बाल-बाल बच गए। स्टेशन पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने स्टेशन प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। मौजूद लोगों का कहना है कि भोपाल की ओर जाने वाली पठानकोट एक्सप्रेस बसई में निर्धारित प्लेटफार्म नंबर एक पर रूकती है। पिछले कई दिनों से देखा जा रहा है कि पठानकोट आने के समय प्लेटफार्म नंबर एक पर मालगाड़ी आदि खड़ी कर दी जाती है। जबकि उस समय पठानकोट के लिए प्लेटफार्म खाली रखना चाहिए। ऐसा न होने के कारण अब हादसे हाेने लगे हैं।

घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। रेलवे स्टेशन पर जो मालगाड़ी प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी थी, उसे हटाया गया। इस दौरान और भी बहुत से यात्री खड़े थे, लेकिन सभी ने धैर्य से काम लिया और बच गए। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि पठानकोट एक्सप्रेस ट्रेन को किसी भी प्लेटफार्म पर खड़ा कर देते तो यह घटना नहीं घटती। जब ट्रेन निर्धारित प्लेटफार्म पर न आकर बीच ट्रैक पर आएगी तो ऐसी घटना तो घटेगी ही।

Next Post

व्यापारियों को निराश करने वाला बजटः प्रवीण अग्रवाल

Wed Jul 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। मध्यप्रदेश की मोहन सरकार का बजट पेश होने के बाद चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री के अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल ने इसे मिश्रित बजट बताया है। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार को बजट में व्यापारियों […]

You May Like