प्रतापगढ़, (वार्ता) राजस्थान के कैबिनेट मंत्री एवं प्रतापगढ़ जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष हेमंत मीणा ने रविवार को प्रतापगढ़ जिला क्रिकेट संघ कोषाध्यक्ष संदीप शर्मा, कोच भेरूलाल धोबी के साथ युवा महिला क्रिकेट खिलाड़ी सुशीला मीणा से उसके निवास पर मुलाकात करके उसका उत्साहवर्धन किया।
प्रतापगढ़ जिला क्रिकेट संघ सचिव पिंकेश पोरवाल ने बताया कि श्री मीणा ने इस अवसर पर युवा सुशीला मीणा की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उसको निखारने के लिये उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं जिसमें विशेष रूप से क्रिकेट कोच, क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण के लिये सभी सुविधाएं सहित हर स्तर पर उचित अवसर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ जिला क्रिकेट संघ जल्द ही राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मिलकर सुशीला मीणा से उनकी मुलकात कराकर उसकी प्रतिभा के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी के साथ प्रतापगढ़ जिला क्रिकेट संघ द्वारा सुशीला मीणा को दी जा रही सभी खेल सुविधाओं के सम्बद्ध में विस्तृत्व ब्यौरा देंगे।
श्री पोरवाल ने बताया कि भरत रत्न एवं महान क्रिकेट खिलाडी सचिन तेंदुलकर द्वारा सुशीला मीणा के गेंदबाजी एक्शन एवं उसकी प्रतिभा की प्रशंसा करने से प्रतापगढ़ जिला क्रिकेट संघ बहुत ही उत्साहित है।