भोपाल, 23 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज राजधानी भोपाल से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर बरखेड़ी डोब में बनने जा रही राज्य की सबसे अत्याधुनिक गौशाला का भूमिपूजन करेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस गौशाला में लगभग 10 हजार गौवंश एक साथ रखे जा सकेंगे। गौशाला में ही चिकित्सा वार्ड भी बनेगा, जहां गौवंशों का इलाज भी किया जा सकेगा। गौशाला लगभग 25 एकड़ में बनेगी। इसमें सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरों सहित कई आवश्यक संसाधन लगाए जाएंगे।
गौशाला को बनाने में करीब 10 करोड़ रुपए की लागत आएगी। यहां हरा चारा, भूसा और पशु आहार की आपूर्ति के लिए अत्याधुनिक कन्वेयर बेल्ट सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा। पहले चरण में दो हजार गायों की क्षमता वाले क्षेत्र का निर्माण करने की योजना बनाई गई है। गौशाला में गायों के गोबर और मूत्र से जैविक खाद और अन्य सामग्री तैयार करने के लिए एक इकाई भी लगाई जाएगी। इस इकाई में जैविक खाद बनाकर इस्तेमाल होगा और बेचा भी जाएगा। वहीं घायल और बीमार गायों के उपचार के लिए आधुनिक चिकित्सा वार्ड का निर्माण भी किया जाएगा।
सरकार ने राजधानी भोपाल के साथ-साथ प्रदेश के कुछ और शहरों में इसी तरह की गौशाला बनाने की योजना बनाई है। इसके अलावा गौ संरक्षण के लिए प्रदेश भर में नौ गौ अभयारण्य बनाने की भी तैयारी है। इनमें आवारा मवेशियों के साथ-साथ ऐसी गायों को भी रखा जा सकता है, जो दूध नहीं देती हैं।