जयपुर 23 नवंबर (वार्ता) राजस्थान विधानसभा के सात विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव की मतगणना में सबसे चर्चित खींवसर सीट पर सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा दूसरे राउंड में भी बढ़त बनाये हुए हैं।
सुबह आठ बजे मतगणना शुरु होने के बाद श्री डांगा पहले राउंड के बाद दूसरे राउंड में भी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) की उम्मीदवार कनिका बेनीवाल से आगे चले रहे हैं और करीब साढ़े तीन हजार मतों से बढ़त बनाये हुए हैं।