नयी दिल्ली 19 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने महान क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे की जयंती के मौके पर शुक्रवार को उन्हें नमन किया।
श्री प्रधान ने एक्स पर लिखा, “1857 की क्रांति के महानायक, भारत माता के वीर सपूत, अमर शहीद मंगल पांडे की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। मातृभूमि के लिए उनका संघर्ष और बलिदान युगों-युगों तक हमारी भावी पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।”
उल्लेखनीय है कि श्री मंगल पांडे का जन्म उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के नगवा में 19 जुलाई 1827 में हुआ था और चर्बी युक्त कारतूस का इस्तेमाल करने से इनकार करने की वजह से अंग्रेजों ने आठ अप्रैल 1857 को उन्हें फांसी दे दी थी।