जबलपुर: अधारताल थाना अंतर्गत सुरभी चौक के पास कटरा में बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस के मुताबिक अमन पटैल 18 वर्ष निवासी कटरा खेरमाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कृषि विश्वविद्यालय के सामने आलू पराठा की दुकान चलाता है। रात्रि 11-30 बजे दोस्त रिश्ते का भाई संदश पटैल के साथ पार्षद विमल राय के घर के सामने सुरभी चौक के पास कटरा में खड़े थे तभी प्रिंस पटैल, योगेश और सौरभ ठाकुर तीनों आये और संदेश पटैल से विवाद करने लगे। तीनों ने संदेश के साथ मारपीट किये प्रिंस ने चाकू से हमला कर दिया संदेश पटेल को गंभीर चोटें आ गई।