बचाने गई बुजुर्ग महिला भी आई करंट की चपेट में, बाल-बाल बची, अमरवाह गांव में हुआ लोमहर्षक हादसा
सीधी :रोपा की तैयारी में लगे पिता-पुत्र की आज सुबह करंट लगने से मौत हो गई। दोनो को बचाने के लिये आई बुजुर्ग महिला भी करंट की चपेट में आ गई लेकिन पड़ोसी की तत्परता से उसकी जान बच गई। यह लोमहर्षक हादसा शहर के जमोड़ी थाना अंतर्गत अमरवाह गांव में आज सुबह करीब 7:30 बजे घटित हुआ।मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त अमरवाह निवासी गिरेन्द प्रसाद द्विवेदी पिता स्व.सुरेश प्रसाद द्विवेदी 46 वर्ष अपने छोटे पुत्र शुभम द्विवेदी 23 वर्ष के साथ घर की बाउंड्रीवाल के अंदर धान का रोपा लगाने की तैयारी में गीली भूमि में बीज लगाने के लिए गए हुए थे। जिस स्थान पर रोपा के लिए बीज लगाया जाना था वहीं पर उनके घर के लिए गई सर्विस विद्युत लाईन का जीआई तार टूटकर नीचे लटक रहा था।
जिसकी चपेट में आने से गिरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी करंट में फंस गए। उनको करंट लगता देखकर वहां मौजूद पुत्र शुभम द्विवेदी भी बचाने के प्रयास में करंट की आगोश में आ गया। पिता-पुत्र को करंट में फंसा देखकर वहां मौजूद पार्वती द्विवेदी 65 वर्ष भी करंट में फंस गई। हल्ला-गुहार सुनकर पड़ोसी पन्नालाल द्विवेदी ने तत्परता दिखाते हुए सर्विस लाईन के तार को डंडा से पीटकर नीचे गिरा दिया। जिससे पार्वती द्विवेदी 65 वर्ष की जान बच गई लेकिन पिता-पुत्र गंभीर रूप से अचेत हो गए। आनन-फानन में दोनो को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां परीक्षण के दौरान ड्यूटी डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम कार्यवाही के पश्चात पिता-पुत्र के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। सुबह-सुबह हुए इस दुखद हादसा की खबर समूचे अमरवाह अंचल में आग की तरह फैलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
पिता-पुत्र के मौत की जानकारी मिलते ही समूचे इलाके में मातम पसर गया। करंट की चपेट में आने के बाद भी बाल-बाल बची पार्वती द्विवेदी मृतक गिरेन्द्र द्विवेदी की मां हैं। घर के दो सदस्यों की असमायिक मौत होने से वह गहरे सदमे में डूबी हुई है। बताया गया है कि मृतक गिरेन्द्र द्विवेदी बस ड्राइवर थे वहीं मृतक शुभम द्विवेदी सेमरिया के समीप कुबरी में हार्डवेयर की दुकान चलाते थे। अब घर में बुजुर्ग मां के साथ ही 25 वर्षीय बड़ा पोता एवं एक अविवाहित पोती है। पूरा परिवार गहरे मातम में डूबा हुआ है। जिनको दिलासा दिलाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। पिता-पुत्र के शवों को एक साथ अंतिम संस्कार गृह ग्राम में किया गया। जहां लोगों की भारी भीड़ उपस्थित थी।
5 साल पहले इसी परिवार करंट से हुई थी 3 मौतें
अमरवाह में आज द्विवेदी परिवार के दो सदस्यों की करंट लगने से मौत हो गई। इससे पूर्व 5 साल पहले भी द्विवेदी परिवार में तीन सदस्यों की एक साथ करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई थी। चर्चा के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आज हुई घटना के बाद 20 जुलाई 2018 को द्विवेदी परिवार के गूंगे-बहरे तीन सदस्यों की करंट लगने से हुई घटना की यादें ताजा हो गई। उस दौरान घर के अंदर कूलर चल रहा था और महिला रिंकू द्विवेदी 28 वर्ष अपने बाल में कंघी कर रही थी। अचानक उन्हें कूलर के संपर्क में आने से करंट लग गया। वहां मौजूद पति अभिलेष द्विवेदी पिता बृजराज द्विवेदी 30 वर्ष पत्नी को बचाने के प्रयास में स्वयं करंट की चपेट में आ गया। मां और पिता को करंट में चिपका देखकर ढ़ाई वर्षीय बेटा आशू द्विवेदी लिपट गया। इस दर्दनाक हादसे में माता-पिता के साथ ही मासूम बेटे की भी दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना को याद करके आज भी क्षेत्रीय लोग गहरे मातम में डूब जाते हैं। तीनों लोग जन्म से गूंगे-बहरे थे। इसी द्विवेदी परिवार में आज फिर से करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत हो गई है। द्विवेदी परिवार में दूसरी बार करंट लगने से हुई मौतों को लेकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं।