अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, रांझी क्षेत्र में कार्यवाही

जबलपुर। रांझी क्षेत्र में पप्पू मद्रासी नामक व्यक्ति द्वारा तीन सेट लगाकर अपनी दुकान के सामने अतिक्रमण जमाए बैठे हुए था, जिसको अतिक्रमण में विभाग के दस्ते द्वारा कार्यवाही करते हुए हटाया गया और टीन शेड को भी तोड़ा गया। सहा. आयु. अतिक्रमण शाखा सागर बोरकर ने बताया कि रांझी मोनी तिराहा में पप्पू मद्रासी के द्वारा टीन सेट बनाकर कब्जा किया हुआ था, जिसके ऊपर अतिक्रमण विभाग द्वारा हटाने की कार्यवाही की गई। इसमें टीन शेड को हटाया गया साथ ही दुकानों के सामने सडक़ तक बनी पट्टी को भी जेसीबी मशीन द्वारा तोड़ा गया। इसके अलावा  रांझी मुख्य मार्ग सडक़ किनारे अनाधिकृत रुप से जमे ठेले- टपरे भी हटाए गए। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार रांझी, थाना प्रभारी रांझी के साथ दल प्रभारी जे. प्रवीन एवं अतिक्रमण दल मौजूद था।

Next Post

भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित तीन पर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज

Thu Jun 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नदी किनारे रेत उत्खनन के दौरान तीन मजदूरों की हुई थी मौत   जबलपुर।  गोसलपुर थाना अंतर्गत ग्राम कटरा रामखरिया में पांच जून को नदी किनारे रेत उत्खनन करते समय मिट्टी धसकने से तीन मजदूरों की मौत […]

You May Like