बड़वानी, 22 दिसम्बर (वार्ता) केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने कहा है कि प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी अगर योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर योजनाओं के उद्देश्यों को धरातल पर ला दे तो यही असली विकास होगा।
श्री पासवन ने आज बड़वानी में आकांक्षी जिला विकास कार्यक्रम के तहत निर्धारित सूचकांकों की समीक्षा बैठक के दौरान कहा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनता के कल्याण के लिए योजनाएं चलाई जा रही है और योजनाओं का क्रियान्वयन करने का कार्य प्रशासन का होता है। अतः बड़वानी जिले की भौगोलिक स्थिति एवं दुर्गम क्षेत्रों को देखते हुए इस जिले में ग्रामीणों के समग्र विकास के लिए कार्य करने की आवश्यकता है।
जिले के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का तो यह सौभाग्य होगा कि वे जिले वासियों के समग्र विकास एवं उनके जीवन स्तर को उंचा उठाने में सहयोग प्रदान कर रहे है।
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि एवं बैंकिंग के तहत निर्धारित सूचकांक पर लक्ष्य निर्धारित कार्य करने की आवश्यकता है।
बैठक के दौरान कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने बताया कि जिले में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के तहत मिशन ई-गुरू, छात्रावासों में हौंसलो की उड़ान कार्नर एवं उल्लास अभियान चलाकर विशेष प्रयास किये जा रहे है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिशन उम्मीद, पहुंच अभियान, एनआरसी केन्द्रों में खिलौना बैंक एवं पोष्टिक लड्डुओ के वितरण और जेण्डर अनुपात (1000 पुरूषों पर 1027 महिलाएं) है।
जिला कलेक्टर ने सिंचाई व्यवस्था और ग्रामीण महिलाओं को समूहों से जोड़कर ऋण प्रदान कर रोजगार के अवसर के बारे में भी जानकारी दी ।
केंद्रीय मंत्री ने ग्राम बोरलाय के आंगनबाड़ी केंद्र 5 में लगी पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन कर कुपोषित बच्चों को विशेष देखभाल और आहार की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने आकांक्षी विकासखंड पाटी के ग्राम अंजराडा में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान एवं सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर के तहत लगे शिविर का निरीक्षण भी किया।
उन्होंने बावनगजा में विकासखंड पाटी की ममता ब्रिगेड, वारलू कमांडर और बलवाड़ी आदिवासी महिलामंडल से भी चर्चा की।