सेंट्रल जेल में आज से नौ दिन रहेगी गरबों की धूम

30 महिला कैदी रखेंगी उपवास करेंगी मां की अराधना
इंदौर: सेंट्रल जेल में आज से नो दिनों तक गरबा रास की धूम रहेंगी. हत्या सहित अन्य अपराधों में सजा काट रही 30 महिला कैदी नो दिनी उपवास रख कर माँ दुर्गा की अराधना करेंगी. जेल में गरबा रास की तैयारियां पिछले एक माह से चल रही थी.संभाग की सबसे बड़ी केंद्रीय जेल में गुरूवार से नौ दिनों तक गरबों की धूम धाम रहेंगी. इसकी तैयारियों पिछले एक माह से महिला कैदी कर रहे है. सबसे खास बात यह हैं कि जेल में बंद महिला कैदियों ने ही अन्य कैदियों को गरबे की धुन पर रास करना सिखाया है. जेल प्रशासन ने भी इनका हौंसला वर्धन करने के लिए जेल परिसर में ही एक पांडाल बनाया है.

इस पांडाल में हत्या के साथ ही अन्य जुर्म में सजा काट रही तीस महिलाओं ने माँ की अराधना के लिए नौ दिनी उपवास रखा है. इन्ही महिलाओं ने अन्य महिला कैदियों को भी गरबा सिखाया है. सेंट्रल जेल अधीक्षका अलका सोनकर ने नवभारत को बताया कि जेल के दो वार्डों में सौ महिलाएं बंद हैं, जो हत्या और अन्य मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट रही है. इनमें से तीस ऐसी महिलाएं हैं, जो गरबों में भाग ले रही है. यह महिला कैदियों ने संकल्प लिया है कि जेल से रिहा होने के बाद समाज में अपनी अच्छी पहचान बनाएंगी. जेल परिसर में पिछले तीन सालों से लगातार गरबों का आयोजन किया जा रहा है. इस गरबा आयोजन में सिर्फ कैदी महिला व पुरुष ही शामिल होते है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी
यह आयोजन पिछले तीन सालों से अनवरत जेल परिसर में किया जा रहा है. नौ दिनों तक होने वाले गरबा रास के दौरान अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है. इन आयोजनों में भी कैदियों द्वारा प्रस्तुति दी जाती है. इसमें प्रमुख रुप से डांडिया रास का आयोजन भी शामिल है.

Next Post

सफाई में भागीदारी करने वाले सम्मानित

Thu Oct 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email केंद्रीय मंत्री और महापौर ने गांधी प्रतिमा पर की सफाई स्वच्छता पखवाड़े का समापन इंदौर: पिछले एक पखवाड़े से शहर में चल रहे स्वच्छता अभियान का आज समापन हो गया. समापन अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री […]

You May Like