चौराहे से गुजरते ही होगा मखमली ठंडक का अहसास

*एनजीटी की गाइड लाइन के अनुसार वायु प्रदूषण को कम करने शहर के विभिन्न चौराहों को सुंदर एवं आकर्षक बनाने लगाए ऑटोमैटिक लाइटिंग फाउंटेन*

ग्वालियर। तपती, उमस भरी गर्मी में शाम के समय ऑफिस या घर से बाहर निकलने पर शहर के विभिन्न चौराहों से गुजरते ही आकर्षक लाइटिंग के साथ लोगों को मखमली ठंडक का अहसास होगा तो थकान पल भर में छू-मंतर हो जाएगी। नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर के 6 प्रमुख चौराहों पर ऑटोमैटिक पैनल लाइटिंग के फाउंटेन लगाए गए हैं। जिसमें राजमाता चौराहा सिटी सेंटर एवं विवेकानंद तिराहा चेतकपुरी के फाउंटेन प्रारंभ कर दिए गए हैं। जो कि आम नागरिकों को आकर्षित कर रहे हैं। इससे शहर में वायू प्रदूषण को कम करने भी भी मदद मिलेगी।

नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के निर्देशन में नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर के चौराहों को सुंदर बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के चलते नगर निगम द्वारा एनजीटी की गाइड लाइन के अनुसार वायु प्रदूषण को कम करने के लिए नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों को सुंदर बनाया जा रहा है। साथ ही ऑटोमैटिक पैनल लाइटिंग फाउंटेन लगाए जा रहे हैं। इन फाउंटेनों में से राजमाता चौराहा, विवेकानंद चौराहा के फाउंटेनों प्रारंभ कर दिया गया है। फाउंटेन के साथ रंग बिरंगी रोशनियां लगाई गई हैं, जिससे यह फाउंटेन बेहद आकर्षक दिख रहे हैं। इससे एक और जहां शहर की सुंदरता बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर लगातार पानी चलने से वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी। यह फाउंटेन शाम को 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलाए जाएंगे। मोती महल तिराहे का फाउंटेन भी तैयार है जो कि शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। बाकी फाउंटेन झलकारी बाई चौराहा आकाशवाणी के पास एवं इसी रोटरी पर और गोले का मंदिर चौराहा पर भी फाउंटेन लगाए गए हैं। इसके साथ ही चौराहों पर लगी मूर्तियों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए फसाड लाइट भी लगाई गई हैं।

Next Post

भगवान परशुराम जयंती के पावन अवसर पर महू के जानापाव में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव  एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा  ने दर्शन एवं पूजन-अर्चन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए कामना की

Fri May 10 , 2024
Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like