विदेश में रहने वाले नागरिकों से धोखाधड़ी करने वाला गिरोह गिरफ्त में

*एक महिला सहित 7 आरोपियों को पकड़ा*

ग्वालियर। विदेश में रहने वाले नागरिकों से धोखाधड़ी करने वाला एक शातिर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में आया है। एक महिला सहित 7 आरोपियों को पकड़ा गया है।

एसपी धर्मवीर सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना झांसीरोड क्षेत्रान्तर्गत माधवनगर में स्थित आशीर्वाद होटल के द्वितीय मंजिल पर एक कमरे में कुछ लोग कॉल सेन्टर विशेषकर अंतर्राष्ट्रीय कॉल सेन्टर की आड़ में यूएस एवं विदेशों में रहने वाले नागरिकों को कॉल करके माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का फर्जी एजेन्ट बनकर कम्प्यूटर में वायरस होने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर लाखों रूपये ऐंठ रहे हैं।

सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान व थाना प्रभारी झांसीरोड हरेन्द्र शर्मा ने थाना बल की टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान माधवनगर स्थित आशीर्वाद होटल पहुंचकर होटल का गेट खुलवाया और होटल की दूसरी मंजिल पर पहुँचकर दबिश दी तो एक लडक़ा दिखा जो कमरे की साफ सफाई कर रहा था। उससे पूछा तो उसने बताया कि कमरा नंबर 204 में कुछ लडक़े व लडक़ी लेपटॉप पर काम करते हुए हेडफोन लगाकर अंग्रेजी में रात में बात करते हैं। तब पुलिस टीम द्वारा कमरा नंबर 204 के अधखुले दरवाजे से देखा तो कमरे में 6 लडक़े, 1 लडक़ी लेपटॉप के सामने बैठकर कान में हैडफोन लगाकर आईबीम वीओआईपी कॉलिंग एप के माध्यम से अंग्रेजी में बात कर रहे थे।

पुलिस टीम ने सभी को पकड़ा और नाम व पता पूछा तो उन्होने अपने नाम अभय राजावत पुत्र रणवीर सिंह राजावत उम्र 31 साल निवासी लक्ष्मी मंदिर के सामने वार्ड नंबर 7 थाना ओरछा जिला निवाड़ी, नीतेश कुमार पुत्र राधाकृष्ण प्रसाद उम्र 26 साल निवासी ग्राम कटकुईया थाना कुबेर स्थान तहसील पटरौना जिला कुशीनगर गोरखपुर उ.प्र., दीपक थापा पुत्र सुनील कुमार थापा उम्र 29 साल निवासी न्यू कैचिंस स्ट्रेट विष्णुपुर थाना रेलीगाँव जिला शिलोन्ग मेघालय, परवेज आलम पुत्र मकसूद आलम उम्र 22 साल निवासी गोरखनाथ मंदिर के पीछे हुमायुपुर रशूलपुर थाना गोरखनाथ जिला गोरखपुर उ.प्र., श्वेता भारती पुत्री महेश कुमार उम्र 24 साल निवासी रामलीला मैदान के पास अँधियारी बाग थाना गोरखनाथ जिला गोरखपुर उ.प्र., राज कैलाशकर पुत्र सरेजराव कैलाशकर उम्र 28 साल निवासी मकान नंबर 25 जमेरिया चोल समलपाढ़ा थाना नाला सुपाढ़ा वेस्ट मुम्बई, सुरेश वासेल पुत्र शिबू वासेल उम्र 29 साल निवासी 181 लोअर पलटन बाजार थाना पलटन बाजार जिला शिलान्ग मेघालय बताए। थाना झांसीरोड में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

काल सेंटर मे काम करते पाये गये लडक़े व लडक़ी से मौके पर प्रारम्भिक पूछताछ की गई, जिसमे पृथक-पृथक पूछताछ करने पर सभी ने बताया कि हम लोग ग्वालियर में करीब 7 दिन पहले आये थे और तभी से काम कर रहे हैं यहां ग्वालियर में काम करने के लिये जगह एवं फर्नीचर का सेटअप संजय भदौरिया निवासी मुरैना ने कराया था। कर्ण ने लेपटॉप, मोबाइल फोन एवं वाईफाई (राउटर) सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उपलब्ध कराये थे। कॉलिंग के लिये डाटा तथा मोबाइल नम्बर मोन्टी सिकरवार एवं एस. वॉटसन मोबाइल ने व्हाट्सएप पर कॉल जंगल एवं रियासत स्थानांतरण कॉल बैक /बंसस इंबा ग्रुप के माध्यम से प्रोवाइड कराते थे एवं यूएस एवं भारत के बाहर रहने वाले लोगों से प्राप्त मोबाइल नंबर पर आईजे आईबीम वीओआईपी कॉलिंग एप के माध्यम से बात करके माइक्रोसाफ्ट कंपनी का एजेन्ट बनाकर कम्प्यूटर में वायरस होने का झांसा देकर गिफ्ट बाउचर (जैसे एप्पल, वालमार्ट, गेमस्टाप, वीजा) आदि को सभी धोखाधड़ी करने वाले लोग प्राप्त करते हैं।

पकड़े गये ठग विदेशी लोगों से बात करते समय अपना मूल नाम न बताते हुये विदेश में प्रचलित नाम पॉल, मार्टिन, जॉन, डेविल, नैंसी आदि फर्जी नामों को उपयोग करते हुये बात करते थे।

 

बॉक्स

प्रतिमाह मिलता था 20 से 25 हजार रुपये वेतन एवं रहने खाने का खर्चा

 

मोन्टी और कर्ण के द्वारा सभी को प्रतिमाह 20 से 25 हजार रुपये सैलरी नगद एवं रहने खाने का खर्चा दिया जाता था। तथा जिसके द्वारा जितनी राशि की ठगी की जाती है उसका 5 प्रतिशत अतिरिक्त कमीशन भी दिया जाता है। आरोपीगण दीगर राज्य व जिले के निवासी होकर कॉल सेन्टर के माध्यम से षडय़ंत्रपूर्वक छल करके ठगी करने वाले शातिर किस्म के है जो कि आये दिन अपना ठिकाना बदलते रहते है इसलिये आरोपीगणों के नाम, पते के संबंध में तस्दीक किया जाना है। पुलिस टीम द्वारा होटल के कमरे से लेपटॉप-8, माउस, मोबाइल फोन-15, एक एयरटेल एक्सट्रीम फायबर मॉडम मैक मय एडॉप्टर, कॉलिंग स्क्रिप्ट, डाटा सीट, हैडफोन, टेन्डा कंपनी का एक्सटेन्सन, लेन केवल, पावर एक्सटेन्सन बोर्ड-2, कुर्सियाँ 7, टेबिल 5, रिस्ट वॉच 2 को विधिवत जप्त किया गया।

Next Post

धनीकॉटन में आग से लाखों की रुई जली

Mon Apr 1 , 2024
कुक्षी।धनी कॉटन इंड्रस्टीज में सोमवार की रात्रि 7:30 बजे के दरमियान भीषण आग लग गई।आग से लाखों रुपये के रुई व गठानों के जल जाने का अनुमान लगाया जा रहा। आग को काबू पाने के फैक्टी के संसाधनों के साथ कुक्षी-डही की दमकले फैक्ट्री पहुंच गई थी 2 घण्टे की […]

You May Like