पानसेमल/बड़वानी
पानसेमल थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन चालक ने कहर ढाते कई वाहनों को टक्कर मारी है ।वही एक बालिका सहित घटना में एंबुलेंस स्टाफ कर्मचारी जोगेंद्र बर्डे घायल हुआ है जिन्हे पैर में चोट आई है। चालक ने तेज गति से वाहन पुलिस थाने की ओर ले गया। पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी अनुसार पिक अप वाहन क्रमांक MP11G 5024 का चालक खड़ीखम से एक बालिका टक्कर मारते हुए निकला और गायत्री मंदिर के पास से निकलते हुए खड़े वाहनों को टक्कर मारते हुए थाने तक पहुंचा,एक वाहन को घसीटते हुए कुछ दूर तक लाया हादसे में एम्बुलेंस के EMT सहित एक बच्ची निवासी खड़ीखम को चोंट आई है घायल बालिका का नाम सुंदर गजानंद चौहान बताया गया है जिसकी उम्र 11 वर्ष के आसपास बताई है।ग्रामीणों ने बताया की पिक अप वाहन चालक लापरवाही से तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था,वही पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर घटना की जांच की जा रही है।थाना प्रभारी मंशाराम वगेन ने बताया की वाहन चालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।उप निरीक्षक संजीव पाटिल ने कहा पिक वाहन चालक से घटना की जानकारी ली जा रही है ,घायल बालिका को उपचार हेतु पानसेमल CHC लाया गया है उसका उपचार जारी है।