अरहर के खेत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

गुस्साए परिजनों ने किया विरोध, जांच में जुटी पुलिस

नवभारत न्यूज

रीवा, 6 जनवरी, जिले के सिरमौर तहसील के ग्राम सेधहा भमरिहा टोला में रविवार सुबह एक युवक का शव अरहर के खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान प्रतीक उर्फ राखी आयु 22-25 वर्ष पिता जगदीश साकेत निवासी नेवरिया टोला रउरा के रूप में हुई है. प्रतीक 3 जनवरी 2025 की रात अपने रिश्तेदार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से निकले था, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटा.

सुबह करीब 9 बजे ग्रामीणों ने खेत में शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी. शव मिलने की खबर से इलाके में हडक़ंप मच गया. घटनास्थल पर पहुंची थाना गढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. परिजनों का आरोप है कि प्रतीक की हत्या कर शव को अरहर के खेत में फेंका गया है. गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने इसे हत्या करार देते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. परिजनों का कहना है कि प्रतीक के पैर पर करंट लगाने के निशान हैं और उसके हाथ-पैर मिट्टी में सने हुए थे.थाना प्रभारी गढ़ अवनीश पांडे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को न्याय का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में प्रतीक की मौत संदिग्ध लग रही है. शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है, जिससे मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा. प्रत्यदर्शियों का कहना है कि शव जिस जगह मिला, वह पंजाब सिंह के खेत का हिस्सा है. परिजनों ने पुष्पराज साकेत मृतक के फूफा हैं और वर्तमान में सेदहा में रहते हैं घर में बरहौ का कार्यक्रम में शामिल होने गया था. पुलिस इन सभी आरोपों की जांच कर रही है.

परिजनों का विरोध, सडक़ पर जाम

मृतक के परिजन और स्थानीय लोग विरोध स्वरूप सडक़ पर उतर आए और जाम लगाकर अपनी मांगें रखीं. उनका कहना है कि प्रतीक की हत्या की जांच की जाए और दोषियों को कड़ी सजा मिले. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. पुलिस के अनुसार मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

पुलिस का आश्वासन

थाना प्रभारी ने कहा मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत किन कारणो से हुई है. परिजनो ने हत्या का आरोप लगाया है जिसकी जांच की जा रही है.

Next Post

अबेध मिट्टी उत्खनन करते जेसीबी व ट्रेक्टर पकड़े

Mon Jan 6 , 2025
भिंड। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में अवैध रेत खनन व मिट्टी उत्खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मिट्टी का उत्खनन व परिवहन करते हुए 01 जेसीबी और 05 ट्रैक्टर एसडीएम ने पकड़े हैं, एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने ग्राम बिरखडी तहसील रौन में अवैध मिट्टी […]

You May Like