काशी रुद्राक्ष ने गोरखपुर लायंस को 50 रन से धोया

लखनऊ 18 अगस्त (वार्ता) शिवम मावी (54 रन,तीन विकेट) और शिवा सिंह (34 नाबाद) के साथ 87 रन की तूफानी भागीदारी की बदौलत काशी रुद्राक्ष ने सोमवार को यूपी टी20 लीग के दूसरे मुकाबले में गोरखपुर लायंस के खिलाफ 50 रन से आसान जीत दर्ज की।

इकाना स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी काशी रुद्राक्ष 89 रन पर सात विकेट गंवा कर एक समय संकट में थी मगर शिवम मावी और शिवा सिंह ने बेखौफ बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुये न सिर्फ टीम को संकट से उबारा बल्कि 176 रन एक चुनौतीपूर्ण खड़ा करने में अपना अहम योगदान दिया। मावी पारी की आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले 21 गेंदों में छह गगनचुंबी छक्के जड़ चुके थे। उन्होने गेंद से भी अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी और 24 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे गोरखपुर लायंस के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आये। कप्तान अक्शदीप नाथ (34) और प्रिंस यादव (49) के अलावा अन्य खिलाड़ी क्रीज पर अधिक समय बिताने में विफल रहे। छह बल्लेबाज तो अपने निजी स्कोर को दहाई अंकों तक भी नहीं पहुंचा सके और पूरी टीम 19.1 ओवर में 126 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी।

 

 

Next Post

कांग्रेस की मजबूती के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगाः सुरेन्द्र यादव

Mon Aug 18 , 2025
*जिला कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष ने पदभार सम्हाला* ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ने सोमवार को कांग्रेस भवन पहुँचकर अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा ने उन्हें पदभार सौंपा। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव, बालेंदु शुक्ला, पूर्व […]

You May Like