कलेक्टर ने बच्चों से चर्चा कर बताये उज्ज्वल भविष्य बनाने के गुर

जिले के सभी अधिकारी पहुंचे शासकीय स्कूलों में
प्रवेशोत्सव के तहत स्कूलों में भविष्य से भेंट कार्यक्रम

इंदौर:राज्य शासन के निर्देशानुसार इंदौर जिले में भी स्कूल चले हम अभियान के तहत तीन दिवसीय प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया. इस प्रवेशोत्सव के अंतिम दिन आज सभी शासकीय स्कूलों में भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कलेक्टर आशीष सिंह सहित जिले के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और अन्य अधिकारी शासकीय स्कूलों में पहुंचे.

कलेक्टर आशीष सिंह आज इस कार्यक्रम के तहत महू नाका स्थित सीएम राईज स्कूल न्यू मालव कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने विद्यार्थियों से रूबरू चर्चा कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया. साथ ही उन्होंने इसके लिए गुर भी बताए. उन्होंने विद्यार्थियों की केरियर काउंसलिंग भी की. विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया. श्री सिंह ने बच्चों को पढ़ाया भी. कलेक्टर ने विद्यार्थियों से कहा कि वे खुब मन लगाकर पढ़ाई करें. नई-नई जानकारियां हासिल करें. बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्होंने आईएएस, इंजिनियर, डॉक्टर आदि बनने की समझाइश दी. उन्होंने बच्चों से कहा कि वे पर्यटन, ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व के स्थानों का भ्रमण भी करें. इसी तरह जिले के अन्य अधिकारी भी स्कूलों में पहुंचे. उन्होंने विद्यार्थियों को पाठ पढाया तथा अपने जीवन के अनुभव साझा किये.

Next Post

24 परीक्षा केन्द्रों में होगी राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा परीक्षा

Fri Jun 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की राज्य सेवा एवं राज्य वन प्रारंभिक परीक्षा-2024 के सुचारू संचालन हेतु संभागायुक्त अभय वर्मा ने जबलपुर में बनाये जा रहे सभी 24 परीक्षा केन्द्रों के लिए सहायक को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किये हैं। राज्य […]

You May Like