3 हजार की रिश्वत लेते हुए निसरपुर के ब्लाक को-ऑर्डिनेटर को लोकायुक्त टीम ने कुक्षी में पकड़ा

कुक्षी।जनपद शिक्षा केंद्र निसरपुर में पदस्थ ब्लाक
को-ऑर्डिनेटर ब्रजमोहन गर्ग को 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने कुक्षी के अम्बेडकर चौराहे पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया।आवेदक दशरथ बामनिया निवासी ग्राम रसवा ने लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को लिखित शिकायत दर्ज कर बताया कि मेरी पत्नी सीमा बामनिया द्वारा ग्राम रसवाआ विकासखंड निसरपुर में शासकीय प्राथमिक विद्यालय व आंगनवाड़ी में गायत्री स्वसहायता समूह के माध्यम से मध्यान्न भोजन के संचालन का कार्य किया जाता है,मध्याह्न भोजन हेतु गेहूं, चावल शासन द्वारा निशुल्क प्रदान किया जाता है , इसके अतिरिक्त 12 हजार की राशि प्रति माह शासन द्वारा तेल ,दाल, मसाले, सब्ज़ी, लकड़ी आदि हेतु समूह के खाते में जमा की जाती है दिनांक 20 मार्च को आरोपी द्वारा आवेदक को बुलाकर कहा कि तुम्हारी पत्नी स्वसहायता समूह चलाती है जिसके लिये शासन द्वारा प्रतिमाह राशि प्रदान की जाती है अगर तुम्हारी पत्नी आगे भी समूह का संचालन करना चाहती है तो मुझे 3 हजार रू प्रतिमाह देना होंगे ,नहीं दोगे तो मैं समूह द्वारा चलाये जा रहे मध्याह्न भोजन के संबंध में ख़राब रिपोर्ट भेजकर तुम्हारी पत्नी का समूह से नाम हटवा दूँगा ।

जिसकी शिकायत आवेदक ने लोकायुक्त इंदौर को की गई थी।जिसका सत्यापन कराया गया और आज उप पुलिस अधीक्षक आर डी मिश्रा के नेतृत्व में निरीक्षक राहुल गजभिये, निरीक्षक राजेश ओहरिया, विजय , आशीष, अनिल, कृष्णा की टीम द्वारा आरोपी बृजमोहन गर्ग को आवेदक से 3000 रू कीगY रिश्वत लेने पर ट्रैप किया गया।धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 अन्तर्गत कार्यवाही की गई।

Next Post

गुमशुदा युवती का शव नर्मदा नदी से बरामद

Fri Apr 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नरसिंहपुर, 26 अप्रैल  मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना क्षेत्र में एक गुमशुदा युवती का शव आज सुबह नर्मदा नदी से बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह नर्मदा नदी के बेलखेडी मुआर के तट […]

You May Like