उच्च न्यायालय की लोक अदालत में 175 प्रकरणों का निराकरण

एक करोड़ 73 लाख रुपये से अधिक के अवार्ड पारित

इंदौर: मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खण्डपीठ में आज नेशनल लोक अदालत सम्पन्न हुई. इस लोक अदालत में 175 प्रकरणों का निराकरण हुआ। निराकृत प्रकरणों में एक करोड़ 73 लाख 74 हजार 737 रुपये के अवार्ड पारित किये गये.यह लोक अदालत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति रवि मलिमठ एवं मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर के प्रशासनिक न्यायाधिपति सुश्रुत अरविंद धर्माधिकारी के आदेशानुसार आयोजित की गई. उक्त नेशनल लोक अदालत में उच्च न्यायालय खण्डपीठ इन्दौर की ओर से लगभग 1074 प्रकरणों को लोक अदालत हेतु गठित 2 खण्डपीठ के समक्ष रखा गया. इसमें से खण्डपीठ द्वारा 175 प्रकरणों का निराकरण किया गया.

इस वर्ष की द्वितीय नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रशासनिक न्यायाधिपति सुश्रुत अरविंद धर्माधिकारी द्वारा अन्य न्यायाधिपतिगण की गरिमामयी उपस्थिति में सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. उक्त खण्डपीठ में सिविल (एम.ए.सी.टी.आदि), रिट एवं किमिनल से संबंधित 1074 प्रकरणों को सुनवाई हेतु रखा गया था. इसमें से लगभग 175 प्रकरण निराकृत होकर, कुल मुआवजा राशि एक करोड़ 73 लाख 74 हजार 737 रुपये के अवार्ड पारित किये गये.

Next Post

इंदौर में लगभग सभी मतदान 🗳️ दल अपने निर्धारित केंद्र पहुँच चुके हैं। महिला मतदान अधिकारियों में उत्साह देखा गया।

Sun May 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर में लगभग सभी मतदान 🗳️ दल अपने निर्धारित केंद्र पहुँच चुके हैं। महिला मतदान अधिकारियों में उत्साह देखा गया। Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like