भोपाल में पदस्थ आरक्षक की जबलपुर में पिटाई

स्विफ्ट कार से भागे हमलावर, एफआईआर दर्ज

जबलपुर: अधारताल थाना अंतर्गत आई सी आई सी आई बैंक के सामने देर रात्रि स्विफ्ट कार से पहुंचे बदमाशों ने भोपाल में पदस्थ आरक्षक की जमकर पिटाई कर दी और धमकाने के बाद मौके से फरार हो गए। बाद में आरक्षक ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।पुलिस सूत्रों के मुताबिक रोहित बारी निवासी छुई मोहल्ला बेलबाग, पुलिस में आरक्षक हैं इस समय भोपाल में पदस्थ हैं ।

छुट्टी में जबलपुर आया था बीती रात करीबन 11.40 बजे छुई मौहल्ला बेलबाग से न्यू राम नगर अधारताल आ रहा था रास्ते में आई सी आई सी आई बैंक के सामने लईया लेने रुका था   आशु एवं और उसका दोस्त भी लईया की टपरी मे खडे थे आयुष ने आरक्षक से बोला कि हमें पानी का बॉटल चाहिए जिस पर आरक्षक ने  कहा पानी नही है तो आशु ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 34 सीए 0007 में बैठकर जान से मारने की धमकी देकर भाग गये।आरक्षक को गले में पहनी सोने का चैन नहीं मिली। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी हैं।

Next Post

रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा का शुभारंभ

Thu Dec 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रायपुर 19 दिसंबर(वार्ता)छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा का स्वामी विवेकानंद विमानतल पर आज शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर कहा कि आज छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा में एक और […]

You May Like

मनोरंजन