जबलपुर: अधारताल थाना अंतर्गत आई सी आई सी आई बैंक के सामने देर रात्रि स्विफ्ट कार से पहुंचे बदमाशों ने भोपाल में पदस्थ आरक्षक की जमकर पिटाई कर दी और धमकाने के बाद मौके से फरार हो गए। बाद में आरक्षक ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।पुलिस सूत्रों के मुताबिक रोहित बारी निवासी छुई मोहल्ला बेलबाग, पुलिस में आरक्षक हैं इस समय भोपाल में पदस्थ हैं ।
छुट्टी में जबलपुर आया था बीती रात करीबन 11.40 बजे छुई मौहल्ला बेलबाग से न्यू राम नगर अधारताल आ रहा था रास्ते में आई सी आई सी आई बैंक के सामने लईया लेने रुका था आशु एवं और उसका दोस्त भी लईया की टपरी मे खडे थे आयुष ने आरक्षक से बोला कि हमें पानी का बॉटल चाहिए जिस पर आरक्षक ने कहा पानी नही है तो आशु ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 34 सीए 0007 में बैठकर जान से मारने की धमकी देकर भाग गये।आरक्षक को गले में पहनी सोने का चैन नहीं मिली। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी हैं।