बोले: अलर्ट मोड में ड्यूटी करें, तत्वों पर पैनी नजर रखें
जबलपुर:गणेश उत्सव और ईद मिलादुन्नवी पर्व को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। अलर्ट मोड में होकर ड्यूटी करें। कहीं कोई चूक नहीं होना चाहिए। पर्वों के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करने वाले तत्वों पर नजर रखें। किसी भी पक्ष के लोग जो अशांति फैला सकते हैं उनके खिलाफ पहले से ही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाये उनके फाइनल बाउंड ओवर करा लें।
यह बाते पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज तुषार कांत विद्यार्थी ने अचानक जिला जबलपुर के ग्रामीण थाने बेलखेड़ा का औचक निरीक्षण करते हुए कहीं। इस दौरान डीआईजी ने थाने के भवन का निरीक्षण कर हवालात चैक की गई एवं उपस्थित स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिये गए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि जिन स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होना है, ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के मार्ग में वहां सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाएं पूरी हो। वाहनो में बलवा ड्रिल सामग्री टियर गैस, टार्च, वीडियो कैमरा, आवश्यक रूप से रखे वाहन का पीए सिस्टम चालू हालत में हो यह सुनिश्चित करें। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक सरोजिनी चौकसे एवं स्टाफ उपस्थित मिला।
गुंडे-बदमाशों पर कसे नकेल
डीआईजी ने कहा कि अवैध गतिविधियों पर पूर्णत: अंकुश लगाया जाये। क्षेत्र के सक्रिय गुण्डे बदमाशों के विरूद्ध उनके पूर्व के आपराधिक रिकार्ड को ध्यान में रखते हुये प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाये।संपत्ति संबंधी मामलों के अपराधियों के रिकॉर्ड तैयार कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोली जाये और उनकी नियमित चैकिंग की जाये।
महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही हो
डीआईजी ने कहा कि महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाएं इनमें किसी भी तरह का विलंब नहीं होना चाहिए। थाना क्षेत्र में बीट के अधिकारी, कर्मचारियों को सक्रिय करें।