मालवा और निमाड़ अंचल में भाजपा ने चुनाव प्रचार अभियान तेज किया

कैलाश विजयवर्गीय ने मोर्चा संभाला

मालवा और निमाड़ अंचल में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। अंचल की सभी आठ लोकसभा सीटों पर 13 मई को मतदान होना है। भाजपा ने अपना चुनाव प्रचार और तेज कर दिया है। 27 अप्रैल को धार में प्रधानमंत्री की सभा होने वाली थी, लेकिन अब यह सभा मई के पहले सप्ताह में होगी। इस सभा में झाबुआ लोकसभा की तीन विधानसभा सीटों के लोगों को भी लाया जाएगा। इसके अलावा इंदौर में कथा और भंडारों के माध्यम से भाजपा मतदाताओं को लुभाने का काम करेगी। धार में प्रधानमंत्री की सभा को सफल बनाने का मोर्चा नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने संभाल लिया है। उन्होंने धार लोकसभा सीट पर दौरे प्रारंभ कर दिए हैं। संभाग के प्रभारी राघवेंद्र गौतम भी उनके साथ हैं। इधर इंदौर में 13 मई को मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों ने धार्मिक कथाओं के पारंपरिक फार्मूले के माध्यम से मतदाताओं को रिझाने की कवायद शुरू कर दी है।

इंदौर में लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से महीने भर से चुनावी माहौल काफी ठंडा नजर आ रहा था। वहां अब धीरे-धीरे चुनावी रंग चढऩे लगा है। चुनावी माहौल में शहर में विधानसभा क्षेत्र इंदौर-2 में 2 मई को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद् भागवत कथा आयोजित होने जा रही है। यह धार्मिक आयोजन कनकेश्वरी गरबा परिसर में किया जाएगा। इसके माध्यम से मतदाताओं को रिझाने की तैयारी है, क्योंकि हर कोई बखूबी शास्त्री की विचारधारा से वाकिफ है। वैसे राजनीतिक दल सीधे आयोजन नहीं करते हैं। उनके नेताओं और कार्यकर्ताओं को अग्रणी भूमिका में रखा जाता है।

 

 

कथाओं के माध्यम से मतदाताओं से संपर्क किया जाएगा

 

गत वर्ष विधानसभा चुनाव में भी आचार संहिता के बीच कई धार्मिक आयोजन हुए। इसके माध्यम से प्रत्याशियों ने मतदाता तक पहुंचने का नया रास्ता खोज निकाला था, लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान एक धार्मिक आयोजन को अनुमति नहीं मिलने से निरस्त करना पड़ा था। इसके बावजूद कई छोटे-बड़े आयोजन करवाए गए। मगर लोकसभा चुनाव को लेकर ऐसा माहौल मार्च-अप्रैल में नजर नहीं आए। यहां तक पार्टियों ने प्रचार तक शुरू नहीं किया है।

प्रत्याशियों के पोस्टर तक किसी भी सडक़ की शोभा नहीं बढ़ा रहे हैं, परंतु इस बीच धीरेंद्र शास्त्री की कथा ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। वैसे भी शास्त्री को सुनने और पसंद करने वालों की संख्या का अंदाजा आयोजन शुरू होने के बाद लगेगा। 2 मई को होने वाली कथा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचेंगे। जिन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना आसान होगा, क्योंकि दस दिन बाद इंदौर में 13 मई को मतदान होना है।विधानसभा क्रमांक दो में शास्त्री की कथा को लेकर बेसब्री से लोग इंतजार कर रहे हैं। आयोजन को लेकर कनकेश्वरी गरबा परिसर में तैयारी शुरू हो चुकी है। कुछ दिन पहले नेताओं के हाथों भूमिपूजन भी करवाया गया है। अभी यहां भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। बकायदा भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए भी कार्यकर्ता लगे हैं।

 

धार्मिक आयोजनों में भाग ले रहे हैं प्रत्याशी

 

हनुमान जन्मोत्सव पर देशभर में अनेक कार्यक्रम हुए। इंदौर में तो वैसे भी हनुमान जन्मोत्सव की धूम रहती है। कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के प्रत्याशी जमकर हनुमान जन्मोत्सव के बाद कई दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों और भंडारों में हिस्सा ले रहे हैं।

चुनावी दौर में प्रत्याशियों द्वारा कथा का सहारा लिया जाता है। कई बार ऐसा देखने में आया है, जब प्रत्याशी कथावाचकों को बुलवाकर कथा करवाते हैं और धर्म ध्वजा के साथ राजनीतिक ध्वजा फहराते हैं। लोकसभा चुनाव में देवास में भी ऐसा कुछ हो रहा है। हालांकि यहां प्रत्याशी कथा नहीं करवा रहे, लेकिन कथा में पहुंच जरूर रहे हैं। देवास के कैलादेवी मंदिर में राम कथा चल रही है। साध्वी ऋतंभरा की शिष्या सत्यप्रिया कथा सुना रहीं हैं। गत दिनों भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी यहां पहुंचे और आरती में शामिल हुए। कथा की आयोजन समिति में अधिकांश भाजपा नेता ही जुड़े हैं। जाहिर है भाजपा धार्मिक कथाओं के माध्यम से के बीच जाने का कोई अवसर नहीं छोड़ रही है।

 

 

0000000000

Next Post

अपने बलबूते चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी बम, गुर्जर और परमार  संगठन की ओर से नाम मात्र को भी मदद नहीं मिल रही

Sat Apr 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मिलिंद मुजुमदार इंदौर. मालवा और निमाड़ अंचल के कांग्रेस के प्रत्याशी लगभग अपने बलबूते चुनाव लड़ रहे हैं। यह हैं इंदौर से अक्षय कांति बम, मंदसौर से दिलीप गुर्जर और उज्जैन से महेश परमार। इन तीनों को […]

You May Like