नरसिंहपुर, 26 अप्रैल मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना क्षेत्र में एक गुमशुदा युवती का शव आज सुबह नर्मदा नदी से बरामद किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह नर्मदा नदी के बेलखेडी मुआर के तट पर एक युवती का शव बह किनारे लगा, जिसकी जानकारी मिलने पर पंचनामा करके गोटेगांव पहुंचाया गया, जिसकी शिनाख्त गोटेगांव के करेलीकला गांव निवासी प्रियंका सिलावट (19) के रूप मेे हुयी। पुलिस के अनुसार दो दिन पहले ही परिवार के सदस्यों ने पुलिस थाना में गुमइंसानी दर्ज कराई थी। इसकी मौत कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ज्ञात हो पाएगी।
You May Like
-
5 months ago
कब्जा दिलाने गए मचकुरी के साथ मारपीट
-
3 months ago
डायरिया से पीड़ित एक अधेड़ व्यक्ति ने तोड़ा दम