पन्ना ब्यूरो
क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व अंजना सुचिता तिर्की ने बताया कि वर्तमान में बाघिन पी-234-23 (22) बाघिन का रेडियो कॉलर टाईट हो जाने से रेडियो कॉलर बदलना आवश्यक हो गया था। मुख्य वन्य जीव अभिरक्षक मध्य प्रदेश भोपाल से प्राप्त अनुमति अनुसार बाघिन पी-234-23 (22) का क्षेत्र सचालक पन्ना टाइगर रिजर्व की उपस्थिति में आज सुबह वन्य प्राणी स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा अमानगंज परिक्षेत्र के बीट गहदरा में बाघिन का रेस्क्यू कर टाईट रेडियो कॉलर निकाल कर दूसरा रेडियो कॉलर पहनाया गया। इस दौरान बाघिन का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया, फलस्वरूप बाघिन पूरी तरह से स्वस्थ पाई गई।