पुलिस अधीक्षक ने मेडल जीतने वाले खिलाडिय़ों को किया सम्मानित 

नवभारत न्यूज

सीधी 30 जुलाई ।पुलिस अधीक्षक द्वारा नेशनल वॉल बाल चौंपियनशिप 2024 के खिलाडिय़ों का सम्मान कर उत्साहवर्धन किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा नियंत्रण कर्ता अधिकारी जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग सीधी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव जिला अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग सीधी के द्वारा इंडियन वॉल बाल चैपियनशिप 2024 द्वारा नेशनल वॉल बाल चौंपियनशिप 2024 अपाला स्कूल ऑफ एजुकेशन नोहर हनुमानगढ़ राजस्थान में दिनांक 27 जुलाई 2024 से 28 जुलाई 2024 तक आयोजित प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए सीधी जिले के मिनी एज 14 वर्ष व कम के 10 प्रतिभागियों द्वारा जिले का गौरव बढ़ाते हुए जीते मेड़ल विजेताओं का आज सम्मान कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की गई है। टीम से जुडे सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी व उनके कोच का उत्साहवर्धन किये।

 

इन खिलाडिय़ों ने जीते मेडल –

 

नेशनल वॉल बाल चौंपियनशिप 2024 में मेडल जीतकर सीधी जिले का गौरव बढ़ाने वाले खिलाडिय़ों में मीनाक्षी सिंह पिता राजेंद्र सिंह गोल्ड मेडल, मधु सिंह पिता दीपक सिंह गोल्ड मेडल, खुशी तिवारी पिता लक्ष्मी नारायण तिवारी सिल्वर मेडल, ओम सिंह चौहान पिता दिवाकर सिंह सिल्वर मेडल, खुशी सिंह चौहान पिता जय सिंह चौहान ब्रॉन्ज मेडल, समीक्षा सिंह चौहान पिता राजेंद्र सिंह ब्रॉन्ज मेडल, अंश सिंह पिता सुनील सिंह चौहान ब्रॉन्ज मेडल, संदीप सिंह पिता कृष्ण कुमार सिंह ब्रॉन्ज मेडल, तृसाल सिंह पिता लाल बहादुर सिंह ब्रॉन्ज मेडल, सज्जन सिंह पिता दिवाकर सिंह सभी निवासी हडबड़ो जिला सीधी। उक्त प्रतिभगियो मे से 5 प्रतिभगियो का चयन इंटरनेशनल के लिऐ हुआ है जो अगस्त माह मे नेपाल मे होनी है। टीम लेकर मप्र सचिव ऑफिशियल सचिन गौतम, मप्र अध्यक्ष मानिंद शेर अली खान, टीम कोच आशुतोष सिंह, टीम मैनेजर दिवाकर सिंह गये थे।

Next Post

नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार, 1 लाख का माल बरामद

Tue Jul 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मिसरोद की दुकान से 2 बार में चोरी किया था माल भोपाल, 30 जुलाई. मिसरोद पुलिस ने चोरी के मामले में एक नाबालिग समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से करीब एक लाख रुपए […]

You May Like