नवभारत प्रतिनिधि
भोपाल, 22 अगस्त. मध्य प्रदेश में मौसम की दो प्रणालियां सक्रिय है, जिससे दो तरह का मौसम देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है, तो कई जगहों पर लोग गर्मी से परेशान नजर आ रहे हैं। लेकिन कुछ दिनों से थमा बारिश का दौर एक बार फिर जारी होने वाला है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। एमपी में अगले तीन से चार दिनों तक मूसलाधार बारिश होगी।
मौसम विभाग ने आज गुरुवार को 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। ईन जिलों में भोपाल, उज्जैन, इंदौर, रतलाम, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, हरदा, उमरिया, नीचम, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, अनूपपुर और भिंड में बारिश शामिल हैं। इसके बाद 23 अगस्त से प्रदेश में अगले 24 घंटों के अंदर बारिश रफ्तार पकड़ेगी।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक वेद प्रकाश के अनुसार दो-तीन दिन बाद स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होगा। जिससे पूरे प्रदेश में आज और 23 अगस्त को झमाझम बारिश होगी।
उन्होंने बताया कि 24 अगस्त को भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, विदिशा, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, सीहोर, नर्मदा पुरम, रायसेन, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, बालाघाट और बुरहानपुर में भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 25 अगस्त को मानसून मध्य प्रदेश में और आगे बढ़ेगा। जिससे इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, नीमच, श्योपुर, गुना, राजगढ़, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, हरदा, बैतूल, रायसेन, छिंदवाड़ा, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, नरसिंहपुर, रायसेन जिलों में भारी बारिश होगी.
इन जिलों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दें कि एमपी में अब तक सामान्य से 9 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी हैं।