86 लाख की धोखाधड़ी में 3 गिरफ्तार 

बल्क ट्रेडिंग- इन्वेस्टमेंट के नाम पर करते थे ठगी

बड़ी संख्या में एटीएम, चैकबुक और मोबाइल जब्त

भोपाल, 27 सितंबर. मोतीलाल ओसवाल पीएमएस की फर्जी वेबसाइट बनाकर बल्क ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट के नाम पर 86 लाख की ठगी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सायबर क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड, चैकबुक और मोबाइल समेत अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं. तीनों आरोपी फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से खाता खुलवाने के बाद उन्हें कमीशन के आधार पर सायबर जालसाजों को बेचते थे. सायबर क्राइम ब्रांच के मुताबिक फरियादी ने शिकायत की थी कि अज्ञात व्यक्ति ने वॉट्सएप पर संपर्क किया और बल्क ट्रेडिंग तथा आईपीओ में इन्वेस्टमेंट के नाम पर कुल 86 लाख रुपये आनलाइन ठग लिए. शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था. आरोपी मोतीलाल ओसवाल पीएमएस एप्लीकेशन की लिंक भेजकर इन्वेस्टमेंट करने पर अधिक लाभ कमाने का लालच देकर ठगी करते थे. तकीनीकी जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में खाता धारक सचिन कुमार गौतम (30) निवासी मिनाल रेसीडेंसी, निखिल सिंह लोधी (21) निवासी मिनाल रेसीडेंसी और आकाश कौरव (23) निवासी सेमराकला अशोका गार्डन को गिरफ्तार किया है. मोबाइल, एटीएम, चैकबुक जब्त आरोपी सचिन से पुलिस ने एक मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, तीन बैंक चैकबुक, एक पासबुक तथा एटीएम कार्ड जब्त किया है. इसी प्रकार आकाश से मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, एक चैकबुक और एटीएम कार्ड तथा निखिल से मोबाइल फोन, तीन सिमकार्ड, जय मां भवानी इंटरप्राईजेस के रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज, सील, चैकबुक, 19 एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज जब्त हुए हैं. प्रकरण में पाए गए तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर धारा 238 बीएनएस का इजाफा किया गया है.

Next Post

पितरों की शांति के लिए किए जाते हैं तर्पण कर्म 16 श्राद्ध में ओंकारेश्वर तर्पण मण्डली ने किया गया शीला पर तर्पण कार्य

Fri Sep 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ओंकारेश्वर 16 श्राद्ध में सभी अपने पितरों का तर्पण करते हैं इसी तारतम में ओंकारेश्वर के निकट गया शीला नामक स्थान है जिसकी मान्यता पंडित रुक मंगत शुक्ला ने कहा पांडव कॉल में भगवान श्री कृष्ण से […]

You May Like