महामंत्री के पुत्र सहित चार लोगो पर अपराध दर्ज, बरगवा थाना क्षेत्र की घटना
सिंगरौली : बरगवा थाना क्षेत्र के गोदवाली में गत दिवस की रात दो पक्षो में मारपीट हुई है। वही पीड़ित पक्ष की ओर से बरगवा थाने में भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री के पुत्र वा उनके गुर्गो पर एससी एसटी एक्त सहित विभिन्न धाराओं के तहत बरगवा थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।आरोप है कि कल्याण बैस वा उनके साथियों ने संदीप कुमार, योगेश, नितिन के साथ मारपीट कर मिनी ट्रक में तोड़फोड़ किया गया है। दरअसल घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार फरियादी संदीप कुमार वियार उम्र 20 वर्ष निवासी गोदवाली ने बरगवा थाने में रिपोर्ट किया कि 6 दिसम्बर की रात करीब 9 बजे सुदामा यादव की लिलैड 407 वाहन क्रमांक यूपी 64 एटी 0889 से गोदवाली कोलयार्ड नितिन बैस के ट्रन्सपोर्टिग की रशीद लेने जा रहा था कि रास्ते में वाहन का डीजल खत्म हो गया।
जहा फरियादी ने षिवकुमार साकेत को फोन किया और डीजल लाने के लिए कहा गया। कुछ देर बाद योगेश कुमार साकेत और पटवारी वैश्य फोरव्हीलर से डीजल लेकर पहुचे। इसी दौरान सेमुआर निवासी कल्याण वैश्य स्थल पहुच गाली गलौज करते हुये मारपीट करना शुरू कर दिया। तबतक में मान सिंह, रवि वैश्य, आनंद वैश्य भी मारपीट करते हुयें 407 वाहन में तोड़फोड़ शुरू कर दिये और हम सभी को मारने के लिए दौड़ा लिए। जहा जान बचाकर भागने को मजबूर हो गये। यहा बताते चले कि आरोपी एवं फरियादी पक्ष कोल कारोबार से जुड़े और विवाद भी कोल को लेकर ही बताया जा रहा है। फरियादी की रिपोर्ट पर बरगवा पुलिस ने कल्याण बैस, मान बैस, रवि बैस एवं आनंद बैस के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 324 (4),351 (3), 3(5) एवं एससी एसटी एक्ट की धारा 3(2),(व्हीए), 3 (1),(द) एवं 3(1),(ध) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
वाईस रिकार्डिंग सोसल मीडिया में वायरल
सोसल मीडिया में एक वाईस रिकार्डिग वायरल हो रहा है। हालाकि इस वाईस रिकर्डिग की पुष्टि नवभारत नही करता है। वाईस रिकार्डिग में आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के महामंत्री पीड़ित पक्ष को धमका रहे है। फरियादी को घर के अंदर छुपे रहने की नसीहत दे रहा है। हालाकि उनका कहना था कि मै अभी भोपाल में हंू। किंतु फरियादी ने यहा तक बोला है कि घटना के वक्त महामंत्री मौजूद थे। जिसका वीडियो बनाने का दावा किया है। इस घटना के बाद भाजपा नेता कि जहा खूब किरकिरी हो रही है वही यह भी चर्चा है कि भाजपा नेता अपराध पंजीबद्ध होने के बाद भूमिगत हो गया है।