अज्ञात वाहन की टक्कर से मादा तेंदुए की हुई मौत, शिकार की तलाश में कर रही थी सड़क क्रास

पन्ना ब्यूरो
आज सुबह वन परिक्षेत्र के बिरहा बीट अंतर्गत चांद सिल्वर घाट के नजदीक तेज गति से आ रहे अनजान रहे वाहन की टक्कर से एक मादा तेंदुए की मृत्य हो जाने का मामला सामने आया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी नितेश पटेल ने बताया की मादा तेंदुआ नजदीकी नाले में शिकार किए हुए नर चीतल की लेकर रोड क्रॉस कर रही थी, तभी सुबह किसी अज्ञात वाहन से टकराकर उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृत मादा तेंदुए से 10 फीट की दूरी पर ही मृत चीतल पड़ा था जिसके गले में तेंदुए के दांत के निशान थे। वन कर्मियों में आसपास की तलास की तो वहां से लगभग 100 मीटर दूर ही एक जलाशय में तेंदुए द्वारा किए गया शिकार के निशान मिले हैं। वन विभाग ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अज्ञात में प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले में आसपास के लोगो से पूंछतांछ की जा रही, सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं जिससे अज्ञात वाहन का पता निकाला जा सके। पन्ना टाइगर रिजर्व से आई टीम में वन्य जीव स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजीव गुप्ता द्वारा दोनों जीवों का पोस्ट मार्टम किया गया और बाद में दाह संस्कार भी किया गया। इस मौके पर वन मंडलाधिकारी दक्षिण पन्ना, उप वनमंडलाधिकारी पवई, परिक्षेत्र अधिकारी पवई और अन्य वन अमला उपस्थित रहा।

Next Post

लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आबकारी अमले की बड़ी कार्यवाहियां

Sat Apr 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शराब के अवैध परिवहन में 03 दोपहिया वाहन जप्त — 35 प्रकरण दर्ज कर 350 लीटर मदिरा, 1013 लीटर महुआ लहान जप्त इंदौर 13 अप्रैल 2024 इंदौर जिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर मदिरा के अवैध क्रय-विक्रय, […]

You May Like