लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आबकारी अमले की बड़ी कार्यवाहियां


शराब के अवैध परिवहन में 03 दोपहिया वाहन जप्त

35 प्रकरण दर्ज कर 350 लीटर मदिरा, 1013 लीटर महुआ लहान जप्त
इंदौर 13 अप्रैल 2024
इंदौर जिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर मदिरा के अवैध क्रय-विक्रय, परिवहन, भण्डारण की रोकथाम के लिये कलेक्टर श्री आशीष सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग के दलों द्वारा अभियान चलाकर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। आबकारी अमले द्वारा इंदौर जिले में गत दो दिनों में बड़ी संख्या में प्रकरण दर्ज कर अवैध मदिरा जप्त की गई। इस दौरान 35 प्रकरण दर्ज कर 3 लाख रुपये की 350 लीटर मदिरा, 1013 लीटर महुआ लहान तथा 03 दोपहिया वाहन जप्त किये गये।

सहायक आयुक्त आबकारी श्री मनीष खरे ने बताया कि देवास नाका चौराहा के पास मोटरसाइकिल क्रमांक MP09-QP-3964 से परिवहन करते हुये तीन पेटी देशी मदिरा प्लेन जप्त की गई। अवैध परिवहन करते आरोपी सुरजीत पिता चंदन सिंह यादव उम्र 30 वर्ष निवासी सिंगापुर टाउनशिप इंदौर को गिरफ्तार किया गया। जप्त वाहन व मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 82 हजार रुपये है।

इसी तरह हमराह बल के साथ दोपहिया वाहन टी वी एस स्टार मोटरसाइकिल MP09-NB-4872 में एक पेटी देशी मदिरा प्लेन का अवैध परिवहन करते हुए विशाल पिता मांगीलाल निवासी देपालपुर को गिरफ्तार किया गया। जप्त मदिरा और वाहन की अनुमानित कीमत लगभग 53 हजार 500 रुपये है।

इसी प्रकार गश्त के दौरान केसरबाग ओवरब्रिज पर बिना नंबर की पल्सर बाइक पर दो संदिग्धों को एक पीले रंग की बोरी लादकर जाते देखा गया। पीछा कर रोकने पर दोनों संदिग्ध बाइक व बोरी छोड़कर भाग खड़े हुए। बोरी में 2 पेटी मसाला मदिरा बरामद हुई। जप्त मदिरा और वाहन का मूल्य एक लाख 15 हजार रुपये है।
आज़ रंगवासा क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए मप्र आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कुल 08 प्रकरण दर्ज किये गये। इन प्रकरणों में 75 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 150 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया। जप्त समस्त सामग्री की अनुमानित कीमत 33 हजार रुपये है ।

एक अन्य कार्यवाही में आज भाग्यश्री कालोनी, मंगल सिटी के पास महेंद्र परमार पिता मोहन सिंह के रिहायशी मकान से विभिन्न ब्रांड की हाईरेन्ज विदेशी मदिरा बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जप्त मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 56 हजार रुपये है। उपरोक्त सभी मामलों में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। आबकारी विभाग द्वारा लगातार रात्रि गश्त, बारों पर सघन निगरानी, रोड चेकिंग कर अवैध मदिरा के विरुद्ध तथा नियमो का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्यवाही जारी है।

Next Post

प्रधान आरक्षक को चार वर्ष का सश्रम कारावास और अर्थदण्ड

Sat Apr 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 13 अप्रैल, लोकायुक्त पुलिस ने तीन साल पूर्व प्रधान आरक्षक को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. विवेचना के उपरांत चालान विशेष न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. जहां दोनो पक्ष को […]

You May Like