इजरायली हमले में मारे गये फिलिस्तीनी नागरिकों की संख्या 36,731 हुई

गाजा, 07 जून (वार्ता) गाजा पट्टी में जारी इजरायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनी नागरिकों की संख्या बढ़कर 36,731 हो गई है।यह जानकारी हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को एक प्रेस बयान में दी।

बयान के अनुसार, पिछले 24 घंटों में इजरायली बलों के हमले में 77 लोग मारे गये और 221 अन्य घायल हो गये जिससे पिछले साल अक्टूबर में फिलिस्तीनी-इजरायल संघर्ष शुरू होने के बाद से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36,731 हो गयी और घायलों की संख्या 83,530 हो गयी।

बयान में कहा गया कि भारी बमबारी और बचाव दल की कमी के बीच कुछ पीड़ित मलबे के नीचे दबे हुए हैं।

इज़राइल ने सात अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इज़राइली सीमा के माध्यम से हमास के हमले का बदला लेने के लिए गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर आक्रमण शुरू किया। हमास के हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और लगभग 250 को बंधक बनाया गया था।

Next Post

कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार रहे -बघेल

Fri Jun 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रायपुर 07 जून (वार्ता) छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की हिदायत दी है।लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बघेल ने ‘एक्स’ पर ट्वीट करते हुए लिखा है – कार्यकर्ता साथी […]

You May Like