एसडीएम ने तीन औद्योगिक इकाइयों पर की कार्यवाही 

झाबुआ। कलेक्टर के निर्देशानुसार एसडीएम मेघनगर मुकेश सोनी द्वारा औद्योगिक क्षेत्र मेघनगर स्थित तीन प्रमुख रासायनिक फैक्ट्रीयों जिनमे राठौर फार्मा केमिकल, ट्रेंड केमिकल एवं मेघनगर ऑर्गेनिक्स पर कार्यवाही की जाकर उन पर ताला लगा दिया। क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही जल प्रदूषण की शिकायत के तहत यह कार्यवाही की गई। क्षेत्र में इकाइयों से केमिकल एवं दुर्गंध युक्त लाल पानी का रिसाव लगातार इन फैक्ट्री से होता रहता है जो यहां के प्रमुख नालों से जाते हुए अनास नदी में जा मिलता था वहां से पेयजल के रूप में पानी का उपयोग शहरवासियों द्वारा किया जाता है। चेतावनी के बाद भी इनके द्वारा प्रदूषित पानी का प्रवाह बंद नहीं किए जाने पर उक्त कार्यवाही एसडीएम द्वारा की गई। उक्त फैक्ट्रियों के विरुद्ध पहले से ही अनुविभागीय न्यायालय में पब्लिक न्यूसेंस संबंधी प्रकरण चल रहे है।

Next Post

मोबाइल चोरी की वारदातों में शामिल महिलाओं का गिरोह पकड़ाया

Sun Mar 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   उज्जैन। महाशिवरात्रि पर्व पर महाकाल मंदिर के आसपास मोबाइल चोरी की वारदातों में शामिल महिलाओं के गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है। महिलाएं पारदी-कंजर गिरोह की है जो राजस्थान और महाराष्ट्र से वारदात करने के लिए […]

You May Like