रीवा पुलिस ने पकड़ा मोटर सायकल चोर गिरोह, 16 मोटर सायकल बरामद

मोटर सायकल चोर गिरोह के 03 सदस्य पकडाये

नवभारत न्यूज

रीवा, 6 जुलाई, रीवा जिले की गुढ़ पुलिस ने मोटर साइकल चोर गिरोह को पकडऩे में सफलता हासिल की है. इस गिरोह से 16 मोटर साइकल बरामद की गई है और तीन आरोपियों को गिफ्तार किया गया. दरअसल वाहन चेकिंग के दौरान एक आरोपी पकड़ा गया. उसके बाद पूंछताछ के दौरान कई अहम खुलासे हुए. आरोपी के निशानदेही पर 16 मोटर साइकल बरामद की गई. पूरे मामले खुलासा पुलिस कंट्रोल रूम में किया गया.

थाना प्रभारी गुढ़ हरिशंकर तिवारी ने बताया कि गुढ़ पुलिस महसांव रेडियो स्टेशन के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान शातिर मोटर साइकल चोर विवेक पटेल उर्फ गोलू पिता रजनीश पटेल 21 वर्ष निवासी खजुहा कला थाना गुढ़ पकड़ा गया. जिससे मोटर साइकल चोरी की घटनाओं को लेकर पूंछताछ की गई. आरोपी ने दो मोटर साइकल एपी 17 जेडडी-2725 एवं एमपी 17 एमडी-4363 की चोरी करना स्वीकार किया.

आरोपी का धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमोरेन्डम लेख कर उक्त दोनो मोटर सायकल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा समीपवर्ती थाना गोविन्दगढ, रायपुर कर्चुलियान, बिछिया आदि को अपने अपने थाना क्षेत्रों में मोटर सायकल चोरी की घटनाओ के संबंध में पूछताछ हेतु सूचना दी गई तो आरोपी विवेक पटेल उर्फ गोलू ने थाना बिछिया क्षेत्र से चोरी गई 06 मोटर सायकल, थाना गोविन्दगढ से 01 मोटर सायकल, थाना रायपुर कर्चुलियान से 01 मोटर सायकल, थाना गुढ से 02 मोटर सायकल, थाना हनुमना से 01 मोटर सायकल चोरी करना बताया तथा बेचने के लिए अपने साथी शुभम कुशवाहा निवासी करहिया टोला बरौ थाना सेमरिया एवं राहुल पटेल निवासी बरौ तथा अन्य को देना बताया. जिसका पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर मोटर सायकल बरामद की गई है तथा आरोपी को पुलिस रिमान्ड में लेकर अन्य मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ की जा रही है. प्रकरण में दो आरोपी फरार है जिनकी तलास जारी है.

गिरफ्तार आरोपी

विवेक पटेल उर्फ गोलू पिता रजनीश पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी खजुहा कला थाना गुढ

विपिन साहू पिता राम प्रसाद साहू उम्र 22 वर्ष निवासी बेलवा पैकान थाना मनगवां

रोहित पटेल पिता श्रवण कुमार पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी बरौ थाना सेमरिया

Next Post

शाह ने असम के मुख्यमंत्री से बात कर बाढ़ के बारे में ली जानकारी

Sat Jul 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 06 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से बात कर राज्य में भारी बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति की जानकारी ली है। श्री शाह ने शनिवार को […]

You May Like

मनोरंजन